ब्रिटेन के फॉर्मूला वन ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने 6 जुलाई 2014 को ‘ब्रिटिश ग्रां प्री 2014’ फॉर्मूला वन रेस का ख़िताब जीता. इसका आयोजन ब्रिटेन के ‘सिल्वरस्टोन’ में किया गया. हेमिल्टन (मर्सीडीज) ने इस रेस में दूसरे स्थान पर रहे ‘विलियम्स’ के फिनलैंड के ड्राइवर वालटेरी बोटास से 30 सेकेंट पहले रेस पूरी की.
हैमिल्टन की ‘ब्रिटिश ग्रां प्री’ में यह दूसरी, सत्र 2014 की 5वीं और करियर की 27वीं जीत है. इस जीत के साथ ही हेमिल्टन ने ब्रिटेन के तीन बार के चैंपियन जैकी स्टीवर्ट के रिकार्ड की बराबरी की.
विदित हो कि ‘ब्रिटिश ग्रां प्री 2014’ फॉर्मूला वन रेस में ‘रेड बुल’ के ऑस्ट्रेलियाई फॉर्मूला वन ड्राइवर डेनियल रिकार्डो तीसरे, ‘मैक्लॉरेन’ के ड्राइवर जेनसन बटन चौथे, जर्मनी के ‘रेडबुल’ के ड्राइवर सेबेस्टियन वेटेल पांचवें और ‘फेरारी’ के स्पेनिश ड्राइवर फर्नांडो अलोंसो छठे स्थान पर रहे.
ब्रिटिश ग्रां प्री से संबंधित मुख्य तथ्य
‘ब्रिटिश ग्रां प्री’ फॉर्मूला वन रेस का प्रारंभ वर्ष 1926 में ‘हेनरी सेग्रवे’ द्वारा की गई. प्रारंभ में इसका आयोजन अनियमित रहा पर वर्ष 1977 से इसका आयोजन वार्षिक रूप से होता है. वर्ष 2014 का ‘ब्रिटिश ग्रां प्री’ फॉर्मूला वन रेस अब तक का 68वां आयोजन था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation