निजी क्षेत्र की अस्पताल श्रृंखला फोर्टिस ने फोर्टिस ब्लूम आईवीएफ सेंटर के तहत प्रिमो विजन सिस्टम (Primo Vision system) नामक उपकरण 8 सितंबर 2011 को लांच किया. प्रिमो विजन सिस्टम एक नॉन इंवेसिव एंब्रियो मॉनिटरिंग डिवाइस है, जिससे नि:संतान दंपत्तियों को परखनली शिशु से जन्म की सफलता दर बढ़ाने में मदद मिलेगी.
पूर्व विश्व सुंदरी डायना हेडन ने प्रिमो विजन सिस्टम (Primo Vision system) का उद्घाटन किया. फोर्टिस ब्लूम आईवीएफ सेंटर के निदेशक डॉक्टर ऋषिकेश पई के अनुसार इस तकनीक की मदद से परखनली शिशु (IVF: In vitro fertilisation, आइवीएफ) में एक से अधिक भ्रूण के विकसित होने पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सकता है. साथ ही आइवीएफ की सफलता की दर बढ़ाने के लिए भी सर्वश्रेष्ठ भ्रूण की पहचान की जा सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation