अमेरिका की फोर्ब्स पत्रिका ने अगस्त 2011 के चौथे सप्ताह में विश्व की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची जारी की. इस सूची में 10 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में भारत की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (सातवें स्थान पर) और पेप्सीको कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भारतीय मूल की अमेरिकी इंद्रा नूयी (चौथे स्थान पर) हैं.
फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी विश्व की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल शीर्ष स्थान पर हैं. अमेरिका की सेक्रेटरी ऑफ स्टेट हिलेरी क्लिंटन दूसरे स्थान पर और ब्राजील की प्रथम महिला राष्ट्रपति डिलमा रोसेफ तीसरे स्थान पर हैं.
फोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी विश्व की सबसे शक्तिशाली 100 महिलाओं की सूची में दो अन्य भारतीय महिलाएं भी हैं - आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर (43वें स्थान पर) और बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ (99वें स्थान पर).
विश्व की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल प्रमुख नामों में फेसबुक की चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर शेरिल सेंडबर्ग (पांचवें स्थान पर), बिल गेट्स की पत्नी मिलिंडा गेट्स (छठे स्थान पर), अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा (आठवें स्थान पर), अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख क्रिस्टीन लगार्ड (नौवें स्थान पर), क्रॉफ्ट फूड की सीईओ आईरीन रोसेनफील्ड (दसवें स्थान पर) हैं.
25 वर्ष की लेडी गागा इस सूची में सबसे कम उम्र की महिला हैं और 11वें स्थान पर हैं. 85 वर्षीय क्वीन एलिजाबेथ इस सूची में सबसे ज्यादा उम्र की महिला हैं और 49वें स्थान पर हैं. ओफ्रा विनफ्रे (14वां स्थान), बेयोंस नोव्ल्स (18वां स्थान), एंजलीना जुली (29वां स्थान) और जेके रोलिंग (61वां स्थान) पर हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation