वर्ष 1971 में युद्ध अपराधों के लिए पाकिस्तान से माफी मांगने की मांग पर अड़ीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पाकिस्तान का दौरा 17 नवंबर 2012 को रद्द कर दिया. शेख हसीना ने पाकिस्तान को डी-8 सम्मेलन में शामिल नहीं होने की जानकारी भी दे दी है. इस्लामाबाद में 22 नवंबर 2012 से होने वाले डी-8 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शेख हसीना को शामिल होना था.
मलेशिया के प्रधानमंत्री नाजिब तुन रजक भी इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्होंने कारण का खुलासा नहीं किया है.
विदित हो कि इस सम्मेलन में वे देश हिस्सा लेंगे, जिनमें मुस्लिम आबादी ज्यादा है. इनमें बांग्लादेश, मिस्र, इंडोनेशिया, ईरान, मलेशिया, नाइजीरिया, पाकिस्तान और तुर्की शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation