बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण (IRDA: Insurance Regulatory and Development Authority, इरडा) ने भारत में जीवन बीमा कंपनियों को आइपीओ जारी करने के दिशा-निर्देश 1 दिसंबर 2011 को जारी किए. इरडा के दिशा-निर्देश के अनुसार भारत में दस साल से अधिक समय से कारोबार कर रही बीमा कंपनी को आइपीओ (IPO: initial public offerings) लाने की अनुमति होगी.
बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण (इरडा) के नए दिशा-निर्देश के तहत निजी क्षेत्र की एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ, आइसीआइसीआइ प्रुडेंशियल और एसबीआइ लाईफ आइपीओ (IPO: initial public offerings) ला सकती हैं. हालांकि इरडा की जारी अधिसूचना में कहा गया है कि आइपीओ के आकार का फैसला प्राधिकरण करेगा.
इरडा ने इसके साथ ही बीमा कंपनियों के प्रवर्तकों को अपनी हिस्सेदारी बेचने की अनुमति भी दी. परन्तु प्रवर्तकों को कंपनी से निकलने से रोकने को लॉक इन अवधि स्वयं प्राधिकरण तय करेगा. साथ ही किसी भी जीवन बीमा कंपनी को इरडा से पूर्व अनुमति लिए बिना आइपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी के पास आवेदन का अधिकार नहीं दिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation