भारत की मूर्तिकार जसू शिल्पी का 14 जनवरी 2013 को अहमदाबाद में निधन हो गया. वह 64 वर्ष की थीं. उन्हे भारत की कांस्य महिला के नाम से भी जाना जाता था.
जसू शिल्पी के जीवन से संबंधित कुछ मुख्य तथ्य:
• घोड़े पर सवार रानी लक्ष्मीबाई की एक मूर्ति के लिए वर्ष 2005 में जसू शिल्पी का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया.
• वर्ष 2000 में जसू शिल्पी को द अमेरिकन बायोग्राफिकल संस्थान (संयुक्त राज्य अमेरिका) ने वुमन ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया.
• जसू शिल्पी ने गुजरात के लिए महात्मा गांधी, रानी लक्ष्मीबाई और सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्तियां बनाईं. उनकी बनाई महात्मा गांधी और मार्टिन लूथर किंग जूनियर की कांस्य की मूर्तियां अमेरिका में फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी, जैकसनविले, शिकागो और उत्तर कैरोलिना के शार्लोट शहर में लगी हुई हैं.
• जसू शिल्पी ने कांस्य की 225 से अधिक बड़ी मूर्तियां और 525 आवक्ष मूर्तियां बनाई.
• वर्ष 2006 में उन्हें अब्राहम लिंकन आर्टिस्ट पुरस्कार से लिंकन सेंटर (लॉस एंजिल्स) ने सम्मानित किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation