भारत की सबसे वृद्ध महिला रोसा एलिस कुंजननाम एंटनी (Rosa alias Kunjannam) का त्रिचूर, केरल के एक निजी अस्पताल में 24 मार्च 2015 को निधन हो गया. वह 112 वर्ष की थीं. वह अपनी मां बाप की 11वीं पुत्री थीं.
वर्ष 2014 में लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स ने कुंजननाम को देश की सबसे वृद्ध महिला बताया था. वह अविवाहित थीं.
कुंजननाम के परिवार के पास गिरिजाघर से जारी बपतिस्मा प्रमाणपत्र भी है जो यह बताता है कि 20 मई 1903 को उनका बपतिस्मा किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation