वर्ष 2017 में होने वाले अंडर- 17 फीफा विश्व कप फुटबाल प्रतियोगिता (Under 17 FIFA World Cup-2017) की मेजबानी भारत को सौंपी गई. यह निर्णय विश्व फुटबाल संस्था फीफा ने ब्राजील के साल्वाडोर डा बाहिया में अपनी कार्यकारी समिति की बैठक में 5 दिसंबर 2013 को लिया.
भारतीय फुटबाल के इतिहास में फीफा की यह पहला प्रतियोगिता है जिसकी मेजबानी भारत को मिली है. इसके पहले भारत को वर्ष 2006 में एशियाई फुटबाल परिसंघ की युवा चैंपियनशिप (अंडर-20) और वर्ष 2008 में एएफसी चैलेंज कप की मेजबानी दी गई थी.
इस प्रतियोगिता की तिथियां बाद में तय की जानी हैं.
भारत ने मेजबानी की दौड़ में शामिल अन्य देशों-दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और उज्बेकिस्तान को पराजित किया.
मेजबान देश होने के कारण भारत को अपने इतिहास में पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिला.
भारत को इस बड़े प्रतियोगिता की मेजबानी छह से आठ शहरों में करनी होगी. नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, गुवाहाटी, मडगांव, कोच्चि और बेंगलुरू में इन मैचों का आयोजन किया जा सकता है.
वर्ष 2013 के अंडर- 17 फीफा विश्व कप फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात ने किया जबकि चिली को वर्ष 2015 के अंडर- 17 फीफा विश्व कप फुटबाल प्रतियोगिता की मेजबानी दी गई.
अंडर- 17 फीफा विश्व कप फुटबाल प्रतियोगिता
अंडर- 17 फीफा विश्व कप फुटबाल प्रतियोगिता प्रति दो वर्ष बाद होती है. इस प्रतियोगिता में 24 देश भाग लेते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation