भारत ने पाकिस्तान को 40 रनों से पराजित कर अंडर–19 एशिया क्रिकेट कप 4 जनवरी 2014 को जीता. अंडर –19 एशिया क्रिकेट कप का फाइनल मैच आबूधाबी के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. वाली भारतीय अंडर– 19 टीम का नेतृत्व विजय जोल ने किया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए. इस जीत में विजय जोल और संजू सैमसन के शतक ने टीम को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
कामरान गुलाम ने 102 रन बनाकर पाकिस्तान को खेल में बनाए रखने की पूरी कोशिश की लेकिन पाकिस्तानी टीम 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 274 रन ही बना पाई.
पारी के स्टार रहे भारतीय कप्तान विजय जोल और. भारतीय कप्तान विजय जोल और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी संजू सैमसन ने शतक जड़ा और तीसरे विकेट के लिए 180 रनों की साझेदारी की.
यह सिर्फ तीसरी बार है जब भारत के अंडर–19 मैच की एक ही पारी में दो बल्लेबाजों ने शतक बनाए हैं.
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को दो विकेट से हराकर जबकि भारत ने श्रीलंका को तीन विकेटों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. इससे पहले एशिया कप 2012 का ख़िताब भारत और पाकिस्तान ने संयुक्त रूप से जीता था, क्योंकि मैच 282 के स्कोर पर टाई हो गया था. एशिया कप 2012 श्रीलंका के क्वालालांपुर में आयोजित किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation