भारतीय महिला रिकर्व टीम ने तीरंदाजी विश्व कप के चौथे चरण में स्वर्ण पदक 10 अगस्त 2014 को जीता. यह मैच व्रोकला, पोलैंड में खेला गया. दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय टीम ने दीपिका कुमारी के नेतृत्व में बॉम्बयाला देवी शर्मा और लक्ष्मी रानी मांजी के साथ मैक्सिको की टीम को 6– 0 से से हराया.
तीरंदाजी विश्व कप के चौथे चरण के आखिरी दिन भारत ने कुल पांच पदक जीते.
दीपिका और टीम द्वारा जीते गए पदक
• तीरंदाजी के फाइनल प्रतियोगिता में रिकर्व महिला टीम ने मैक्सिको को हराकर स्वर्ण पदक जीता.
• रिकर्व महिला व्यक्तिगत प्रतियोगिता में कांस्य पदक जिसमें दीपिका ने रूस की तातियाना सेगीना को 6–2 से हराया था.
• रिकर्व मिश्रित टीम युगल प्रतियोगिता में कांस्य पदक, जिसमें जयंत तालुकदार उनके पार्टनर थे और उन्होंने बेलारुस की विरोधी जोड़ी को 6–0 के स्कोर से हराया था.
हालांकि पुरुष रिकर्व टीम फाइनल में मैक्सिको से 3–5 के अंतर से हार कर रजत पदक ही जीत सकी. पुरुष टीम में तरुणदीप राय, जयंत तालुकदार और अंतनु दास थे. अभिषेक वर्मा और पुवाशा शिंदे की मिश्रित टीम जोड़ी ने रजत पदक जीता था.
दीपिका कुमारी
दीपिका कुमारी भारत की महिला निशानेबाज हैं. निशानेबाजी में उन्हें विश्व में दूसरा स्थान प्राप्त है. वर्ष 2010 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने तीरंदाजी प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीता था.
वर्ष 2012 में उन्हें भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश के दूसरे सबसे बड़े खेल पुरस्कार अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया था. फरवरी 2014 में उन्हें फिक्की ने ‘स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार प्रदान किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation