भारतीय मूल के 12 वर्षीय बच्चे शुभम बनर्जी ने 23 फरवरी 2014 को एक किफायती ब्रेल प्रिंटर विकसित करने में कामयाबी हासिल की. उन्होंने 350 डॉलर मूल्य की लेगो माइंडस्ट्रोम्स ईवी3 सेट का इस्तेमाल कर नेत्रहीनों की मदद के लिए ब्रेल प्रिंटर बनाया है.
ब्रेल और लेगो के मेल से बने इस प्रिंटर को ब्रेगो नाम दिया गया है. उपयोगकर्ता अक्षर में टाइप कर सकते हैं और ब्रेगो की सूई अनूदित संदेश को पेपर पर डॉट्स के जरिए उभार देगी.
लेगो माइंडस्ट्रोम्स ईवी3 एक उल्लेखनीय, शक्तिशाली और कार्यात्मक रोबोटिक किट है जिसे किसी भी उम्र का व्यक्ति प्रभावशाली और जटिल प्रोजेक्ट बनाने में इस्तेमाल कर सकता है.
ब्रेल प्रिंटर के बारे में
ब्रेल प्रिंटर कंप्यूटर उपकरणों से डाटा लेते हैं और उस डाटा को ब्रेल लिपी में पेपर पर सोलेनोआएड्स के जरिए उभारते हैं. ब्रेल प्रिंटर आमतौर पर भारी कागजों पर प्रिंट का काम करते हैं और सूचनाओं की समान मात्रा को उभारने के लिए सामान्य प्रिंटर की तुलना में अधिक पेपर का उपयोग करते हैं. ये प्रिंटर सामान्य प्रिंटरों के मुकाबले थोड़े धीमे और शोर करने वाले होते हैं. इंटर– प्वाइंट प्रिंटर ब्रेल प्रिंटर होते हैं जो कागज के दोनों तरफ ब्रेल प्रिंटिंग कर सकते हैं. एक ब्रेल प्रिंटर की कीमत ब्रेल लिपि में होने वाले उत्पादन पर आधारित होती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation