केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 11 जून 2014 को देश के प्रत्येक जिले से प्रतिवर्ष एक महिला को पुरस्कृत करने की घोषणा की. यह पुरस्कार महिलाओं द्वारा विभिन्न क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्यों के आधार पर दिया जायेगा. इसकी घोषणा केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने की.
घोषणा के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न् क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान को मान्यता देने के लिए तथा महिलाओं के मुद्दों तथा सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय योगदान के लिए देश के प्रत्येक जिले से एक महिला को ‘आठ मार्च’ को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन पुरस्कृत किया जायेगा. पुरस्कार के रूप में 25 हजार रूपये की नकद राशि तथा एक प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा.
पुरस्कार हेतु चयन जिला स्तरीय समितियों के माध्यम से किया जायेगा.
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा घोषित इस पुरस्कार योजना का मुख्य उद्देश्य सामुदायकि विकास की दिशा में स्थानीय स्तर पर संचालित गतिविधियों में महिलाओं को भाग लेने हेतु प्रेरित करना है. इसके साथ ही इस पुरस्कार से क्षेत्र स्तर पर उत्कृट योगदान करने वाली महिलाओं को पहचान मिलेगी. इससे समाज में उनका मनोबल बढ़ेगा और इनकी भांति काम करने की अन्य महिलाओं को भी प्ररेणा प्राप्त होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation