मलयालम मनोरमा के मुख्य संपादक और प्रबंध निदेशक माम्मेन मैथ्यू को लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक राष्ट्रीय पत्रकारिता अवॉर्ड प्रदान किया गया. लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पत्रकारिता अवॉर्ड केसरी महरत्ता ट्रस्ट के 133वें स्थापना दिवस समारोह में 4 जनवरी 2014 को तिलकवाडा, पुणे में दिया गया.
लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पत्रकारिता अवॉर्ड
लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पत्रकारिता अवॉर्ड केसरी महरत्ता ट्रस्ट द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है. अवॉर्ड के तहत एक स्मृति चिन्ह और एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है.
माम्मेन मैथ्यू से सम्बंधित मुख्य तथ्य
• माम्मेन मैथ्यू एक वरिष्ठ पत्रकार है. इनके पास भारत और विदेश के प्रतिष्ठित प्रकाशनों में काम करने का 44 वर्षों का अनुभव है.
• वह भारत के एडिटर्स गिल्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं.
• माम्मेन मैथ्यू इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी – जो कि न्यूजपेपर मालिकों का एक संघ है, के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
• माम्मेन मैथ्यू राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य रहे.
• माम्मेन मैथ्यू थॉमसन रॉयटर्स फाउंडर्स शेयर कंपनी के पहले भारतीय निदेशक ट्रस्टी थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation