मालदीव के निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के नए कार्यक्रम की घोषणा 21 अक्टूबर 2013 को की. मालदीव के निर्वाचन आयोग ने 9 नवम्बर 2013 को राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण का मतदान कराने का निर्णय किया. निर्णय के अनुसार आवश्यकता पड़ने पर 16 नवम्बर 2013 को दूसरे चरण का चुनाव कराया जाना निर्धारित किया गया.
मालदीव के संविधान के अनुसार 11 नवम्बर 2013 से पहले नया राष्ट्रपति चुन लिया जाना चाहिए. वर्तमान सरकार का कार्यकाल 11 नवम्बर 2013 को समाप्त हो रहा है. निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष फौद तौफीक ने राष्ट्रपति, मंत्रिमंडल और सभी उम्मीदवार से बात करने के बाद 21 अक्टूबर 2013 को यह घोषणा की.
विदित हो कि मालदीव के निर्वाचन आयुक्त फौद तौफीक ने देश के राष्ट्रपति चुनाव हेतु होने वाले मतदान को 19 अक्टूबर 2013 को रद्द कर दिया था. यह मतदान 19 अक्टूबर 2013 को होने वाले थे. उन्होंने इसका कारण मतदाता सूची को लेकर दो उम्मीदवारों की तकरार और पुलिस का पर्याप्त समर्थन न होना बताया था.
इससे पहले मालदीव के सर्वोच्च न्यायालय की सात न्यायाधीशों की पीठ ने (बहुमत से लिए गए निर्णय में) 7 सितम्बर 2013 को हुए राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर को खारिज कर दिया था और 20 अक्टूबर 2013 को नए सिरे से चुनाव कराने और अगर दूसरे चरण की जरूरत पड़ती है तो इसे 4 नवम्बर 2013 से पहले पूरा किए जाने का का निर्देश भी दिया था. मालदीव के सर्वोच्च न्यायालय ने सितम्बर 2013 में पहले चरण के चुनाव को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation