एशिया तथा यूरोप के 34 विदेश मंत्रियों की 11वीं असेम विदेश मंत्री बैठक (असेम एफएमएम) नई दिल्ली 11 एवं 12 नवंबर 2013 को आयोजित की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने की जबकि इसका औपचारिक उद्घाटन भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने किया. 11वीं असेम विदेश मंत्री बैठक (असेम एफएमएम) का थीम “असेम: प्रगति एवं विकास के लिए साझेदारी का सेतु” था.
दो दिवसीय असेम एफएमएम 2013 में कुल 51 देशों ने भाग लिया तथा यह बैठक भारत के असेम का सदस्य बनने के बाद से भारत में आयोजित पहली बैठक थी. इस पूरी बैठक के दौरान 100 से भी अधिक द्विपक्षीय बैठकें आयोजित की गयीं जिनमे से 20 में भारत भी शामिल था. भारत हेतु महत्वपूर्ण बैठकें बांग्लादेश, पाकिस्तान तथा चीन के साथ हुईं. जबकि अन्य महत्वपूर्ण बैठकें पाकिस्तान-चीन तथा पाकिस्तान-जर्मनी की थीं.
असेम एफएमएम 2013 में अनेक आर्थिक एवं वित्तीय मुद्दों तथा संपोषणीय विकास एवं गैर परंपरागत सुरक्षा चुनौतियां एवं क्षेत्रीय और वैश्विक विषयों पर विचार-विमर्श किया गया.
असेम एफएमएम 2013 में निम्नलिखित विषयों पर चर्चा हुई-
• फिलीपींस एवं वियतनाम में हेयान नामक तूफान के पीड़ितों हेतु समर्थन
• प्राकृतिक आपदाओं के मामले में असेम सदस्य देशों को तत्काल सहायता
• एशिया तथा यूरोप में असेम के लिए सार्वजनिक समर्थन सुदृढ़ करने की आवश्यकता
• असेम की कार्यविधियों को अभीष्ठ बनाने पर जोर
• वैश्विक मंदी के दौर में सदस्य देशों में कमजोर मांग एवं अधिक बेरोजगारी से मुद्दों को सुलझाने हेतु सहायता
• एशिया एवं यूरोप के मध्य बौद्धिक, वैज्ञानिक एवं आर्थिक क्षमताओं का छोटे उद्योगों को प्रेरित करने हेतु उपयोग
• बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली को समर्थन तथा संरक्षणवादी उपायों को वापस लेने पर जोर
• प्रेस एवं सार्वजनिक जागरूकता प्रबंधन रणनीति
असेम संबंधी तथ्य
• 26 सदस्यों के साथ असेम की स्थाथपना 1996 में हुई.
• इस समय इसके सदस्यों की संख्या 51 है.
• इसमें यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देश, 2 यूरोपीय देश, यूरोपीय आयोग, एशिया के 20 देश तथा आसियान सचिवालय असेम वार्ता के तहत राजनीतिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक मुद्दों पर विचार – विमर्श किया जाता है.
• भारत 2007 में असेम का सदस्य बना.
• असेम विश्व की 60 प्रतिशत आबादी, 52 प्रतिशत वैश्विक जी डी पी एवं लगभग 68 प्रतिशत वैश्विक व्यापार का प्रतिनिधित्व करता है.
• असेम के ईयू – एशियाई सदस्यों के बीच व्यापार 900 बिलियन यूरो है.
असेम प्रक्रिया में विभिन्न मंच प्रशाखाएं शामिल हैं जो इस प्रकार हैं:
1. एशिया – यूरोप व्यवसाय मंच (ए ई बी एफ)
2. एशिया – यूरोप संसदीय साझेदारी बैठक (ए एस ई पी)
3. एशिया – यूरोप जनमंच (ए ई पी एफ)
4. असेम इको – इनोवैशन सेंटर (ए एस ई आई सी)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation