भारतीय कैरम खिलाड़ी रश्मि कुमारी ने मालदीव में आयोजित कैरम विश्व कप चैंपियनशिप में 16 सितंबर 2014 को महिला एकल का खिताब जीता. रश्मि मूल रूप से पटना (बिहार) की रहने वाली हैं.
महिला एकल के फाइनल मुकाबले में रश्मि ने हमवतन कविता सोमांची को सीधे सेटों में 25-17, 25-22 से हरा कर तीसरी बार कैरम विश्व कप खिताब जीता. टूर्नामेंट की सबसे युवा खिलाड़ी काजल कुमारी ने जयश्री को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. इससे पहले रश्मि ने सेमीफाइनल में काजल को 25-0, 11-25, 25-14 से हराया. जबकि क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका की एल चलानी को दो सेटों में पराजित किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation