भारत के निजी क्षेत्र की संबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का वित्त वर्ष 2013-14 की दूसरी तिमाही में कुल 106523 करोड़ रुपये का कारोबार रहा जो कि बाजार विश्लेषकों के रुपये 102320 करोड़ रुपये से कहीं अधिक है. कंपनी द्वारा 14 अक्टूबर 2013 को जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में सूचना दी गयी.
दूसरी तिमाही के जारी नतीजों के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड देश के निजी क्षेत्र की ऐसी पहली कंपनी बन गई है जिसका सिर्फ एक तिमाही का टर्नओवर एक लाख करोड़ से भी अधिक रहा.
इसके अतिरिक्त रिलायंस इंडस्ट्रीज का वर्ष 2013-14 की दूसरी तिमाही के दौरान शुद्ध मुनाफा रुपये 5490 करोड़ रहा जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुनाफे से 1.5 प्रतिशत अधिक है.
हालांकि, मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपये की कमजोर स्थिति का नकारात्मक असर भी रिलायंस की इस रिकॉर्ड कारोबार पर पड़ा, तथापि तेल शोधन कारोबार में वृद्धि तथा पेट्रो रसायनों की बिक्री ने कंपनी के कारोबार को बनाये रखने में सहायता की.
विदित हो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज विश्व की सबसे बड़ी परिष्करण संयंत्र का संचालन करती है तथा इसके कारोबार का 80 प्रतिशत इसी खण्ड से आता है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited, RIL)
रिलायंस इडस्ट्रीज लिमिटेड तथा बाजार पूंजी के हिसाब से भारत की दूसरी सबसे बड़ी सार्वजनिक रूप से ट्रेडेड कंपनी है तथा राजस्व के मामले में भी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के बाद यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी को वर्ष 2013 के फॉर्चून ग्लोबल 500 की सूची में 107वां स्थान दिया गया है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन तथा एमडी मुकेश अंबानी हैं. इस कंपनी की स्थापना 1966 में धीरूभाई अंबानी द्वारा की गयी थी. कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है तथा मुख्य कारोबार हैं- क्रूड ऑयल, प्राकृतिक गैस, पेट्रोकेमिकल्स, पेट्रोलियम पॉलिस्टर, वस्त्र, खुदरा तथा टेलीकॉम.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation