भारतीय रेल की लगभग हर खेल की अपनी टीम है. मौजूदा खेल-कूद के स्तर और उसके संरचना को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से रेल मंत्री ममता बनर्जी ने वर्ष 2010-11 के रेल बज़ट में 5 खेल-कूद एकेडमी के स्थापना की बात कही. ये एकेडमी दिल्ली, सिकंदराबाद, चेन्नई, कोलकाता और मुम्बई में स्थापित करने का प्रस्ताव है. हॉकी के विकास के लिए बज़ट में और अधिक स्थानों पर एस्ट्रो-टर्फ लगाने का प्रस्ताव रखा गया है.
इसके साथ ही अक्टूबर 2010 के राष्ट्र मंडल खेलों में भारतीय रेल को अग्रणी साझीदार बताते हुए इसके प्रचार-प्रसार हेतु एक राष्ट्र मंडल प्रदर्शनी गाड़ी चलाये जाने का भी प्रस्ताव रखा. रेल मंत्री के अनुसार खिलाड़ियों की नौकरी की व्यवस्था भी की जाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation