लीबिया के तानाशाह शासक कर्नल मुअम्मर गद्दाफी का राजधानी त्रिपोली स्थित महल बाब अल-अजिजिया (Bab al-Aziziyah) पर लीबिया के लोकतंत्र समर्थक विद्रोहियों ने 24 अगस्त 2011 को कब्ज़ा जमा लिया. इसके बाद यह महल लीबिया के आम जनता के लिए खोल दिया गया.
त्रिपोली स्थित महल बाब अल-अजिजिया में कर्नल मुअम्मर गद्दाफी ने हर तरह की एशो आराम की सुविधाएं बना रखी थीं. इसमें चिड़िया घर, चिल्ड्रेन पार्क, सिनेमा हाल और भव्य स्वीमिंग पूल सहित सुरक्षा के लिहाज से दो हजार मील लंबी सुरंगों का जाल भी है. ये सुरंगें गद्दाफी के महल को उनके गृहनगर सिर्ते से जोड़ती है.
इस किलानुमा महल में प्रवेश करते ही थोड़ी दूर पर चिल्ड्रेन पार्क बना है. यह पार्क गद्दाफी परिवार के बच्चों के खेलने के लिए बनाया गया था. पार्क के बाद टी पॉट और कप के आकार में फव्वारा बना हुआ है. इसके बाद गद्दाफी का चिड़िया घर है, जहां विदेशी शासकों द्वारा भेंट किए गए हर प्रजाति के जीव-जंतु हैं. इसमें शेर, बाघ से लेकर बंदर और मगरमच्छ तक है. महल के आवासीय परिसर में एक भव्य स्वीमिंग पूल भी है. महल में गद्दाफी के बेटे-बेटी के लिए अलग-अलग आवासीय परिसर बने हैं. आवासीय परिसरों के बीच ही एक सिनेमा हाल भी बना हुआ है.
हालांकि लीबिया की आम जनता ने महल की भव्यता को देखकर गुस्से में जमकर लूटपाट की. लगभग ढाई वर्ग मील में फैले बाब अल-अजिजिया महल (Bab al-Aziziyah) से लोगों ने महंगी चद्दरें, पर्दे, स्टीरियो सिस्टम, टीवी सेट, होम सिनेमा सिस्टम और बेशकीमती पेंटिंग्स आदि चुरा लिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation