लेखक एवं निर्देशक रूमी जाफरी का चयन हिंदी सेवा सम्मान के लिए किया गया. उन्हें ये सम्मान 2 सितंबर 2012 को मालवा रंगमंच समिति द्वारा उज्जैन के कालिदास अकादमी संकुल में प्रदान किया जाना है.
साथ ही साहित्यकार पुष्पा भारती को भी सम्मानित किया जाना है. पुष्पा भारती का चयन भी मालवा रंगमंच समिति ने किया है, इस समिति के अध्यक्ष केशव राय हैं. हिंदी सेवा सम्मान हिंदी भाषा के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को उनके योगदान के लिए दिया जाता है.
वर्ष 2008 में रूमी जाफरी ने अपने निर्देशन कॅरियर की शुरूआत गॉड तुस्सी ग्रेट हो फिल्म से की थी जिसमें सलमान, अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और सुहेल खान मुख्य भूमिका में थे. रूमी जाफरी ने गोलमाल रिटर्न, मुझसे शादी करोगी सहित 50 से अधिक फिल्मों का निर्देशन व कहानी लेखन किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation