यहां पर विश्व में 6 मई से 12 मई 2013 के मध्य घटी घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है. यह घटनाएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्त्वपूर्ण हैं. परीक्षार्थी इनको पढ़कर संबंधित परीक्षा में सहयोग ले सकते हैं.
6 मई 2013
• मेडागास्कर द्वीप स्थित शकाराहा को एक साथ 10 हजार करोड़ टिड्डियों ने घेरा लिया, जिससे 1 लाख मीट्रिक टन पेड़-पौधे बर्बाद हो गए.
7 मई 2013
• विश्व अस्थमा दिवस का आयोजन दमा और इसके इलाज के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रत्येक वर्ष के मई महीने के पहले मंगलवार को पूरे विश्व में मनाया जाता है.
• एनजीओ सेव द चिल्ड्रन द्वारा जारी स्टेट ऑफ द वर्ल्ड्स मदर्स रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रत्येक वर्ष 309300 शिशु जन्म लेने के 24 घंटों के भीतर मर जाते हैं.
• भारतीय मूल के इवान मेनेजिस को ब्रिटेन की शराब कंपनी डियाजियो का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया.
8 मई 2013
• 19वीं राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप (2013) में सिंगापुर ने महिला और पुरूष एकल वर्ग के खिताब जीते.
• अंग्रेजी फिल्म निर्देशक, अभिनेता, पटकथा लेखक और उपन्यासकार ब्रायन फोर्ब्स (Bryan Forbes) का वर्जीनिया वाटर में निधन हो गया.
• सर्वोच्च न्यायालय ने पाकिस्तानी कैदी सनाउल्ला को स्वदेश भेजने की याचिका को खारिज कर दिया.
9 मई 2013
• भारत के सौम्यजीत घोष और मौमा दास की जोड़ी ने राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2013 के मिश्रित युगल वर्ग में रजत पदक जीता.
• पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह का चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में निधन हो गया.
• भारत और चीन के विदेश मंत्रालयों के मध्य मीडिया को सूचना उपलब्ध कराने हेतु सहयोग बढ़ाने के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.
10 मई 2013
• नई दिल्ली में आयोजित 19वें राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप (2013) में भारत ने दो रजत और सात कांस्य पदक सहित कुल 9 पदक जीते.
11 मई 2013
• रसेल डोमिंगो को दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया.
12 मई 2013
• विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाडी स्पेन के राफेल नडाल ने स्विटजरलैंड के स्टेनिस्लास वावरिंका को पराजित कर मेड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता.
• विश्व की नंबर एक खिलाड़ी अमरीका की सेरेना विलियम्स ने मारिया शारापोवा को पराजित कर मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2013 के महिला एकल वर्ग का खिताब जीता.
• फेरारी के स्पेनिश ड्राइवर फर्नांडो अलोंसो ने वर्ष 2013 की स्पेनिश ग्रां प्री फार्मूला वन रेस का खिताब जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation