वर्ष 2011 की पहली तिमाही के इंडियन रीडरशिप सर्वे (Indian Readership Survey) में हिंदी दैनिक अखबार दैनिक जागरण पाठकों की संख्या के हिसाब से नंबर वन अखबार 17 जून 2011 को घोषित किया गया. साथ ही दैनिक जागरण ने वर्ष 2011 की पहली तिमाही में करीब 1.7 लाख नए पाठक भी जोड़े. दैनिक जागरण लगातार 18वीं बार आइआरएस (इंडियन रीडरशिप सर्वे, Indian Readership Survey) में नंबर वन रहा है. इंडियन रीडरशिप सर्वे (Indian Readership Survey) हंस रिसर्च एंड मीडिया रिसर्च यूजर्स काउन्सिल (Hansa Research and Media Research User’s Council) के द्वारा करवाया जाता है.
आइआरएस (इंडियन रीडरशिप सर्वे, Indian Readership Survey) के वर्ष 2011 की पहली तिमाही के सर्वे के अनुसार दैनिक जागरण के पाठकों की संख्या जहां 5.5 करोड़ है वहीं निकटतम प्रतिद्वंद्वी के पास इसके मुकाबले 1.8 करोड़ पाठक कम हैं. ज्ञातव्य हो कि बीबीसी और रायटर्स ने भी अपने एक सर्वे में खबरों के लिहाज से दैनिक जागरण को प्रिंट मीडिया में सबसे ज्यादा विश्वसनीय स्त्रोत बताया था.
भारत के सबसे बडे़ समाचार पत्र समूह जागरण प्रकाशन लिमिटेड ने 17 जून 2011 को पंजाबी भाषा के समाचार पत्र पंजाबी जागरण को लॉन्च किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation