प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गणितज्ञ महान एमजे और भौतिकीविद शिराज मिनवाला सहित 11 वैज्ञानिकों को वर्ष 2011 के शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार प्रदान किए. रामकृष्ण मिशन विश्वविद्यालय के महान एमजे और भारतीय सांख्यिकी संस्थान के पलाश सरकार को गणित विज्ञान के क्षेत्र में योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया गया. प्रधानमंत्री ने दस वैज्ञानिकों को वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) युवा वैज्ञानिक पुरस्कार भी प्रदान किए हैं. यह पुरस्कार वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के 70 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में 26 सितंबर 2012 को दिया गया. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के अध्यक्ष हैं. पुरस्कार प्राप्त कर्ताओं की सूची निम्नलिखित है.
गणित विज्ञान के क्षेत्र में योगदान के लिए:
रामकृष्ण मिशन विश्वविद्यालय: महान एमजे
भारतीय सांख्यिकी संस्थान: पलाश सरकार
भौतिकी एवं चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में योगदान के लिए:
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च: शिराज मिनवाला
भारतीय विज्ञान संस्थान: केएन बालाजी
जीव विज्ञान के क्षेत्र में योगदान के लिए:
इंटरनेशनल सेंटर फार जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलाजी: अमित प्रकाश शर्मा
सेंटर फार सेल्युलर मोलीकुलर बायोलोजी: रंजन शंकरनारायण
रसायन विज्ञान के क्षेत्र में योगदान के लिए:
जवाहरलाल नेहरू सेंटर फार एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च: बालासुब्रमण्यम सुंदरम
भारतीय रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान: जीएन शास्त्री
समुद्र विज्ञान के क्षेत्र में योगदान के लिए:
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओसियनोग्राफी: शंकर दुरैस्वामी
इंजीनियंरिग के क्षेत्र में योगदान के लिए:
आईआईटी खडग़पुर: सिरशेंदु डे तथा
भारतीय विज्ञान संस्थान: उपदरास्ता राममूर्ति
सेंट्रल साल्ट एंड मरीन केमिकल्स रिसर्च इंस्टीट्यूट के अविनाश मिश्रा तथा इंस्टीट्यूट ऑफ जिनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलोजी के विनोद स्कारिया को जीवविज्ञान के क्षेत्र में यह पुरस्कार मिला.
विदित हो कि सीएसआईआर के संस्थापक निदेशक के नाम से दिए जाने वाले इस पुरस्कार के तहत पांच लाख रुपए नगद प्रदान किए जाते हैं. यह पुरस्कार प्रतिवर्ष 45 वर्ष से कम उम्र के उन वैज्ञानिकों को दिया जाता है जिन्होंने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है.
शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार 2011 के लिए 11 वैज्ञानिकों का चयन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation