भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर 9 नवंबर 2015 को रणजी ट्राफी क्रिकेट के इतिहास में 10000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए.
विदर्भ रणजी टीम की और से खेल रहे वसीम जाफर ने बंगाल के खिलाफ रणजी मैच खेलते हुए ग्रुप-ए मैच के दौरान अपने 126वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की. जाफर ने 2015 सत्र में विदर्भ की तरफ से खेलते हुए बंगाल के खिलाफ 7वां रन बनाते ही 10000 रन पूरे किए.
रणजी ट्रॉफी की वर्ष 1934-35 में शुरुआत के बाद यह पहला अवसर है, जब किसी बल्लेबाज ने यह उपलब्धि हासिल की. इसके साथ ही जाफर ने पूर्व क्रिकेटर अमोल मजूमदार के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. रणजी में मजूमदार के 9202 रन थे.
जाफर रणजी ट्राफी (10002), दलीप ट्राफी (2545) और ईरानी ट्रॉफी (1008) में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. जाफर ने 229 प्रथम श्रेणी मैचों में 17088 रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं. वर्ष 1996-97 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जाफर ने 18 वर्ष की उम्र में अपने दूसरे ही मैच मे मुंबई के लिए तिहरा शतक बनाया था.
रणजी ट्राफी क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी:
- वसीम जाफर: 10002 रन
- अमोल मजूमदार: 9202 रन
- ऋषिकेश कानितकर: 8059 रन
- मिथुन मन्हास: 8047 रन
- देवेन्द्र बुंदेला: 7971 रन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation