वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से 12.8 अरब प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित एक विशाल गैलेक्सी एचएफएलएस-3 (HFLS3) की खोज अप्रैल 2013 के तीसरे सप्ताह में की.
गैलेक्सी एचएफएलएस-3 (HFLS3) से संबंधित मुख्य तथ्य
• खोजे गई इस आकाशगंगा में प्रत्येक वर्ष 3000 सूर्य उत्पादन की क्षमता मानी जा रही है.
• इस आकाशगंगा के तारों का कुल द्रव्यमान हमारे सूर्य के द्रव्यमान से 40 अरब गुणा अधिक है.
• यह आकाशगंगा एक धूल युक्त बादल में स्थित है, जिसका द्रव्यमान हमारे सूर्य से 100 अरब गुणा अधिक है.
• इस आकाशगंगा की उम्र 800 मिलियन वर्ष अनुमानित की गई है. यह ब्रह्मांड में सबसे कम उम्र की आकाशगंगाओं में से एक है.
• खगोलविदों ने इस आकाशगंगा को खोजने हेतु 12 कक्षीय और भूमि आधारित दूरबीन का उपयोग किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation