स्वीडन की लग्जरी कार निर्माता कम्पनी वॉल्वो ऑटो इंडिया ने भारत के गोल्फ खिलाड़ी जीव मिल्खा सिंह को अपना ब्रांड एम्बेसेडर 7 अप्रैल 2013 को नियुक्त किया. कम्पनी ने पहली बार भारत में कोई ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया है.
जीव मिल्खा सिंह
जीव मिल्खा सिंह वर्ष 1998 में भारत से यूरोपीयन दौरे पर जाने वाले पहले खिलाड़ी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो वॉल्वो गोल्फ टूर्नामेंट जीतने वाले अकेले भारतीय हैं. अक्टूबर 2006 में शिखर के 100 खिलाड़ियों में पहुंचने वाले वह पहले भारतीय हैं और विश्व रैकिंग में उनके कॅरियर की सबसे अच्छी स्थिति 28वीं रही है. 13वें एशियाई गोल्फ मासिक पुरस्कार में उन्हें एशिया पैसेफिक लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
वॉल्वो ऑटो इंडिया
स्वीडिश लक्जरी कार निर्माता वॉल्वो ऑटो इंडिया (वीएआई) ने वर्ष 2007 में भारत में अपनी उपस्थिति स्थापित की थी. वॉल्वो अपनी कारों का उत्पादों और विपणन नई दिल्ली, गुड़गांव, अहमदाबाद, मुंबई, लुधियाना, कोयम्बटूर, हैदराबाद, चेन्नई, बंगलौर, कोच्चि और पुणे में अपने डीलरशिप के द्वारा करती है. कंपनी इस समय भारत में चार लक्जरी मॉडलों की बिक्री करती है: वॉल्वो एक्ससी90, वॉल्वो एक्ससी60, वॉल्वो एस80, वॉल्वो एस60 (स्पोर्टी सेडान).
Comments
All Comments (0)
Join the conversation