ब्रिटेन की कंपनी वोडाफोन ने भारत में अपनी संयुक्त दूरसंचार कंपनी वोडाफोन एस्सार में एस्सार ग्रुप की 33 प्रतिशत हिस्सेदारी को पांच अरब डालर में खरीद ली. यह सौदा 31 मार्च 2010 को किया गया. वोडाफोन एस्सार भारत में वोडाफोन और एस्सार ग्रुप का संयुक्त उद्यम है. संयुक्त उद्यम में एस्सार की 33 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद वोडाफोन की कुल हिस्सेदारी 75 फीसद से अधिक हो गई.
इस सौदे के बाद प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नियमों के अनुपालन के लिए कंपनी को एक प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए आईपीओ का या किसी दूसरे भारतीय निवेशक का चयन करना पडेगा. भारत में दूरसंचार के क्षेत्र में केवल 74 प्रतिशत की ही प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति है. नवम्बर 2011 तक इस सौदे को अंतिम रूप दिया जाना है.
विदित हो कि वोडाफोन एस्सार देश भर में मोबाइल तथा डेटाकार्ड से इंटरनेट आदि की सुविधा उपलब्ध कराती है. तेरह करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के साथ वोडाफोन एस्सार भारत की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी जबकि कोष के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation