चीन की पुलिस ने शिनजियांग प्रांत और उत्तरी कोरिया की सीमा से सटे तनावग्रस्त मुस्लिम बहुल प्रांत में दर्जनों क्रॉस-बॉर्डर सुरंग खोज निकाले. इन सुरंगों की खोज गौफेन-1 नाम के हाई डैफिनेशन सेटैलाइट के माध्यम से की गई.
इन सुरंगों का मिलना चीन के लिए चिंता का सबब बन गया है. पाक अधिकृत कश्मीर और अफगानिस्तान की सीमा से सटा शिनजियांग प्रांत पिछले दिनों हिंसक हमलों के कारण सुर्खियों में रहा था. इन हिंसक हमलों को अल कायदा से संबंधित ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमैंट ने अंजाम दिया था. इन हमलों के बाद इनको नष्ट करने के लिए चीन ने भारी संख्या में सैन्य बलों को वहाँ भेजा था.
शिनजियांग प्रांत में पिछले कई वर्षों से वहाँ के स्थायी उइगुर मुसलमानों का विरोध प्रदर्शन हो रहा है जिसका कारण वहाँ बढ़ती संख्या में हैंस के लोगों को बसाया जाना है.
गौफेन-1 सेटैलाइट
गौफेन-1 सेटैलाइट पृथ्वी की अवलोकन के लिए एक हाई डैफिनेशन सेटैलाइट है जो दो मीटर चौड़ी वस्तुओं को पहचान सकती है. गौफेन-1 सेटैलाइट चीन के उन सात सेटैलाइट नेटवर्क में से है जो वर्ष 2016 से पूरी तरह से काम करने लगेंगे और वैश्विक कवरेज देंगे. गौफेन-1 को अप्रैल 2013 में लांच किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation