श्रीलंका के बाएं हाथ के बल्लेबाज कुमार संगकारा क्रिकेट इतिहास में लगातार सात टेस्ट पारियों में अर्धशतक या इससे अधिक रन बनाने वाले विश्व के चौथे बल्लेबाज बन गए. उन्होंनें यह रिकार्ड इंग्लैंड के खिलाफ हेंडिग्ले में खेल जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 22 जून 2014 को बनाया.
विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने दूसरे टेस्ट मैच की इस पारी में 55 रन बनाए. उन्हें आफ स्पिनर मोइन अली ने पगबाधा आउट किया.
कुमार संगकारा से पहले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी एवर्टन वीक्स और शिवनारायण चंद्रपाल तथा जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने यह रिकार्ड बनाया था.
कुमार संगकारा से संबंधित मुख्य तथ्य
• कुमार संगकारा श्रीलंका क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.
• कुमार संगकारा ने श्रीलंका के लिए 50 अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैच खेले. उन्होंने अपने करियर में 32.77 के औसत से 1311 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 120 का रहा.
• कुमार संगकारा ने वर्ष 2009 में टी-20 विश्व कप के दौरान श्रीलंकाई टीम के कप्तान थे.
• उन्होंने अपनी टीम को वर्ष 2012 के विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया.
• उन्होंने अब तक के सभी पांच विश्व टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया.
• कुमार संगकारा ने वर्ष 2015 के एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट विश्व कप के बाद एकदिवसीय मैचों से संन्यास का निर्णय लिया है.
• कुमार संगकारा ने 369 एकदिवसीय मैचों में 12500 और 122 टेस्ट मैचों में 11151 रन बनाए.
• श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगकारा एकदिवसीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दसवें बल्लेबाज बनें. उन्होंने यह रिकार्ड अपने 315वें एकदिवसीय मैच में बनाया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation