श्रीलंका प्रजातांत्रिक समाजवादी गणराज्य के विदेश मंत्री प्रोफेसर जीएल पेइरिस की भारत की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा 17 मई 2011 को संपन्न हो गई. उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान भारत के प्रधान मंत्री डा. मनमोहन सिंह, वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी, विदेश मंत्री एसएम कृष्णा और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिव शंकर मेनन से मुलाकात की. भारत की विदेश सचिव निरुपमा राव ने यात्रा पर आए गणमान्य अतिथि से मुलाकात की.
यात्रा के दौरान दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता का आयोजन 16 मई 2011 को किया गया. वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय सहयोग के सभी मुद्दों की समीक्षा की तथा कई मुद्दों पर सहमति व्यक्त की. भारत ने विस्थापित तमिलों को फिर से बसाने के काम में तेजी लाने, मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोपों की जांच कराने, विस्थापितों को अपने घरों को वापस लाए जाने, आपातकालीन नियमों को वापस लिए जाने, और प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य स्थिति बहाल करने का आग्रह किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation