कनाडा के ओंटारियो का सडबरी बेसिन धूमकेतु के कारण बना है. सडबरी बेसिन जिसे सडबरी सट्रक्चर भी कहते हैं, 1.8 मिलियन वर्ष पहले बना था. यह पृथ्वी पर मौजूद सबसे पुराना और दूसरा सबसे बड़ा इंपैक्ट कार्टर है. इस बात का पता टेर्रा नोवा नाम के जरनल के नए अंक में 'ऑन द ट्रैक ऑफ द इल्यूसिव सडबरी इंपैक्टः जीयोकेमिकल एविडेंस फॉर ए कोंड्राइट और कॉमेट बोलिडे' नाम से प्रकाशित अध्ययन से चला. इस अध्ययन के प्रमुख लेखक जोसेफ ए पीट्रस हैं.
अध्ययन के बारे में
अपने अध्ययन में शोधकर्ताओं ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए और उसका विस्तृत जीयोकेमिकल (भू–रसायनिक) विश्लेषण किया. उनके विश्लेषण ने यह बताया कि कार्टर के निवर्तन जमा (फॉलबैक डिपॉजिट) के भीतर कोंड्रिटिक प्लैटिनम समूह के तत्व मिले. हालांकि, कार्टर के भीतर इन तत्वों की उपस्थिति इस बात की ओर इशारा करता है कि टकराने वाली वस्तु कोई धूमकेतु था. परिणामस्वरुप, उन लोगों ने निष्कर्ष निकाला कि विश्व प्रसिद्ध सडबरी बेसिन को कोंड्रिटिक रिफ्रैक्ट्री घटक के साथ धूमकेतु ने बनाया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation