सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआइ) के तहत केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने 8 फरवरी 2016 को वित्त वर्ष 2015– 16 के लिए राष्ट्रीय आय का पूर्व अनुमान जारी किया.
साथ ही इसने वित्त वर्ष 2015– 16 के तीसरी तिमाही के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का त्रैमासिक अनुमान (क्यूई) भी जारी कर दिया.
पूर्व अनुमान की मुख्य विशेषताएं-
• वर्ष 2014–15 के 7.2% विकास दर की तुलना में 2015– 16 के दौरान जीडीपी की विकास दर 7.6% अनुमानित है.
• साल 2015– 16 में स्थिर मूल्य (2011–12) पर वास्तविक जीडीपी या सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 113.51 लाख करोड़ रुपये के स्तर को प्राप्त करने की संभावना है.
• आधार स्थिर मूल्यों (2011–12) पर वास्तविक सकल संवर्धित मूल्य (जीवीए) या जीवीए के 2014–15 के 97.27 लाख करोड़ रुपये से 2015– 16 में 104.38 लाख करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान है.
साल 2015– 16 में आधार मूल्यों पर वास्तविक जीवीए का अपेक्षित बढ़ोतरी 2014–15 के 7.1% के मुकाबले 7.3% है.
• वित्त, रीयल स्टेट और पेशेवर सेवाएं, व्यापार, होटल, परिवहन, संचार और प्रसारण और विनिर्माण से संबंधित सेवा क्षेत्र के 7.0% से अधिक की विकास दर प्राप्त करने की संभावना है.
• कृषि, वानिकी और मछली पालन, खनन और उत्खनन, बिजली, गैस, जलापूर्ति और अन्य उपयोगिता सेवाएं, निर्माण और लोक प्रशासन, रक्षा और अन्य सेवाओं में क्रमशः 1.1%, 6.9%,5.9%, 3.7% और 6.9% की वृद्धि होने का अनुमान है.
• साल 2015– 16 के दौरान (2011–12 के मूल्यों पर) वास्तविक रूप में प्रति व्यक्ति आय के 77431 रुपये का स्तर प्राप्त करने की उम्मीद है. 2014–15 में यह 72889 रुपये था.
• 2015– 16 के दौरान प्रति व्यक्ति आमदनी में पिछले वर्ष के 5.8% की तुलना में विकास दर के 6.2% होने का अनुमान है.
• खाद्य वस्तुओं, निर्मित उत्पादों, बिजली और सभी वस्तुओं के समूह के संदर्भ में थोकमूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) में अप्रैल– दिसंबर 2015– 16 के दौरान क्रमशः 3.0% (–)1.3%, 4.4% और (–)3.0% से बढ़ोतरी हुई है.
• अप्रैल– दिसंबर 2015– 16 के दौरान उपभोक्ता मूल्य सूचकांक ने 4.8% की बढ़ोतरी दिखाई है.
साल 2015– 16 में वर्तमान मूल्यों पर जीडीपी के 135.67 लाख करोड़ रुपये का स्तर प्राप्त कर लेने की उम्मीद है, 2014–15 में यह 124.88 लाख करोड़ रुपये था, बढ़ोतरी 8.6% की दर्ज की गई.
• न्यूनतम शुद्ध राष्ट्रीय आमदनी ( एनएनआई), इसे राष्ट्रीय आमदनी (वर्तमान मूल्य पर) भी कहा जाता है, 2015– 16 में 119.62 लाख रकरोड़ रुपये होने की उम्मीद है, 2014–15 में यह 110.08 लाख करोड़ रुपये था.
• विकास दरों के मामले में राष्ट्रीय आमदनी ने पिछले वर्ष के 10.8% के विकास दर के मुकाबले 2015– 16 में 8.7% का विकास दर दर्ज किया.
• 2014–15 के दौरान 9.4% के विकास दर के साथ 86879 रुपये की तुलना में 2015– 16 के दौरान प्रति व्यक्ति शुद्ध राष्ट्रीय आमदनी के 93231 रुपये होने का अनुमान है, 7.3% की बढ़ोतरी.
• जीडीपी के मामले में, वर्तमान और स्थिर (2011–12) मूल्यों पर 2015– 16 के दौरान निजी अंतिम उपभोग व्यय (पीएफसीई) के क्रमशः 59.8% और 55.6% रहने का अनुमान है.
• जीडीपी के मामले में, वर्तमान और स्थिर (2011–12) मूल्यों पर 2015– 16 के दौरान सरकारी अंतिम उपभोग व्यय (जीएफसीई) के क्रमशः 10.7% और 10.0% रहने का अनुमान है.
• जीडीपी के मामले में वर्तमान और स्थिर (2011–12) मूल्यों पर 2015– 16 के दौरान सकल स्थिर पूंजी निर्माण (जीएफसीएफ) के क्रमशः 29.4% और 31.6% रहने का अनुमान है.
• जीएफसीएफ का वर्तमान मूल्यों पर 3.6% और स्थिर मूल्यों पर 5.3% विकास दर प्राप्त करने की उम्मीद है.


Comments
All Comments (0)
Join the conversation