विश्व के विभिन्न देशों में मां की स्थिति से संबंधित सूचकांक में 80 विकासशील देशों में भारत 76वें स्थान पर है. अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संस्था सेव द चाइल्ड ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट द स्टेट ऑफ वर्ल्ड्स मदर 2012 में यह आंकड़ा दिया. यह रिपोर्ट 8 मई 2012 को जारी की गई.
द स्टेट ऑफ वर्ल्ड्स मदर 2012 की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 140 महिलाओं में से एक की मौत प्रसव के दौरान हो जाती है. जबकि चीन में 1,500 और श्रीलंका में 1,100 महिलाओं में से एक की मौत प्रसव के दौरान होती है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि भारत में मात्र 49 प्रतिशत महिलाएं गर्भ निरोधक का इस्तेमाल करती हैं और सिर्फ 53 प्रतिशत मामलों में प्रसव के दौरान किसी कुशल स्वास्थ्य कार्यकर्ता की सहायता ली जाती है.
द स्टेट ऑफ वर्ल्ड्स मदर 2012 की रिपोर्ट में कुपोषण के शिकार बच्चों का आंकड़ा भी दिया गया. भारत में पांच वर्ष से कम आयु वर्ग के 43 प्रतिशत बच्चे कुपोषण के शिकार हैं. ज्ञातव्य हो कि भारत वर्ष 2011 में विभिन्न देशों में मां की स्थिति से संबंधित सूचकांक में 80 विकासशील देशों में 75वें स्थान पर था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation