नेटवर्किंग कंपनी स्मार्टलिंक नेटवर्क सिस्टम्स लिमिटेड (SNSL) ने अपनी इकाई डिजिलिंक को वैश्विक ऊर्जा प्रबंधन क्षेत्र की कंपनी स्नाइडर इलेक्ट्रिक को बेच दिया. यह नकद सौदा 503 करोड़ रुपये में 31 मार्च 2011 को हुआ. डिजिलिंक, स्मार्टलिंक नेटवर्क सिस्टम्स लिमिटेड के केबल उत्पादों के विनिर्माण, विपणन और बिक्री का कारोबार देखती है.
स्नाइडर इलेक्ट्रिक और स्मार्टलिंक नेटवर्क सिस्टम्स लिमिटेड (SNSL) के मध्य सौदे के तहत एसएनएसएल डिजिलिंक के नेटवर्क बिजनेस के साथ-साथ गोवा स्थित विनिर्माण संयंत्र और डिजिलिंक ब्रांड से अपने वितरण नेटवर्क का भी स्थानांतरण करना है. साथ ही एसएनएसएल ने नेटवर्क बिजनेस में न उतरने के लिए पांच साल का गैर प्रतिस्पर्धी समझौता भी किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation