यह क्विज प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए हैं और यह भारत एवं विश्व के अंदर खेल क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित हैं. यह SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. निम्नलिखित में से किस भारतीय खिलाड़ी ने बीजिंग में आयोजित आईटीटीएफ पैरा टेबल टेनिस एशियाई क्षेत्रीय चैंपियनशिप-2013 के महिला एकल वर्ग में रजत पदक 21 अक्टूबर 2013 को जीता?
a. मौमा दास
b. मधुरिका पटकर
c. भाविना हसमुखभाई पटेल
d. नेहा अग्रवाल
Answer: (c) भाविना हसमुखभाई पटेल
2. भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी तन्वी लाड को स्विट्जरलैंड में आयोजित स्विस इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट-2013 (Swiss International Challenge badminton tournament) के महिला एकल वर्ग में कौन-सा स्थान मिला?
a. पहला
b. तीसरा
c. दूसरा
d. निम्नलिखित में से कोई नहीं
Answer: (c) दूसरा
3. इंडियन हॉकी फेडरेशन (आईएचएफ) की नई दिल्ली में हुई वार्षिक आम सभा की बैठक में निम्नलिखित में से किसका चयन इंडियन हॉकी फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में 21 अक्टूबर 2013 को किया गया?
a. कंवर दीप सिंह
b. राधा मूर्ती
c. बुला गांगुली
d. अशोक माथुर
Answer: (a) कंवर दीप सिंह
4. भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को विजडन ऑलटाइम वर्ल्ड टेस्ट इलेवन टीम में शामिल किया गया. विश्व से चुने गए 11 क्रिकेट खिलाड़ियों की इस टीम का कप्तान किसे चुना गया?
a. डब्ल्यू जी ग्रेस
b. विवियन रिचर्डस
c. जैक होब्स
d. डॉन ब्रैडमैन
Answer: (d) डॉन ब्रैडमैन
5. भारतीय निशानेबाजों ने 26 अक्टूबर 2013 को सम्पन्न छठी एअर गन शूटिंग चैंपियनशिप में कुल 37 पदक जीते. इस प्रतियोगिता का आयोजन निम्नलिखित में से किस देश में किया गया था?
a. अफगानिस्तान
b. ईराक
c. ईरान
d. उजबेकिस्तान
Answer: (c) ईरान
6. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कार्य समिति ने फ्रेंचाइजी शुल्क भुगतान करने में विफल रहने पर किस आईपीएल टीम का करार 26 अक्टूबर 2013 को रद्द कर दिया?
a. दिल्ली डेयरडेविल्स
b. पुणे वॉरियर्स
c. चेन्नई सुपरकिंग्स
d. राजस्थान रॉयल्स
Answer: (b) पुणे वॉरियर्स
7. फॉर्मूला-वन चालक सेबेस्टियन वेट्टल ने हैट्रिक लगाते हुए तीसरी इंडियन ग्रां प्री की मुख्य रेस 27 अक्टूबर 2013 को जीती. वह निम्नलिखित में से किस टीम से संबंधित हैं?
a. रेडबुल
b. लोटस
c. मर्सिडीज
d. निम्न में से कोई नहीं
Answer: (a) रेडबुल
8. निम्नलिखित में से किस टेनिस खिलाड़ी ने इस्तांबुल में आयोजित डब्ल्यूटीए चैंपियनशिप-2013 के महिला एकल वर्ग का खिताब 27 अक्टूबर 2013 को जीता?
a. ली ना
b. सेरेना विलियम्स
c. जस्टिन हेनिन
d. मारिया शारापोवा
Answer: (b) सेरेना विलियम्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation