यहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए क्विज दिए गए हैं. यह क्विज भारत एवं विश्व के अंदर खेल क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित हैं. यह SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठा सकते हैं.
1. ओलंपिक खिलाड़ी और ब्रिटेन के साइकिलिस्ट क्रिस होय ने साइक्लिंग से 18 अप्रैल 2013 को संन्यास ले लिया. वह राष्ट्रमंडल खेलों में निम्नलिखित में से किसका प्रतिनिधित्व करते थे?
a. स्कॉटलैंड
b. ग्रेट ब्रिटेन
c. अमेरिका
d. आयरलैंड
Answer: (a) स्कॉटलैंड
2. निम्नलिखित में से किस गोल्फ खिलाड़ी ने 77वां अगस्ता मास्टर्स गोल्फ खिताब 14 अप्रैल 2013 को जीता?
a. जेसन डे
b. एंजेल केबरेरा
c. एडम स्कॉट
d. टाइगर वुड्स
Answer: (c) एडम स्कॉट
3. ओलंपिक पदक विजेता सीता साहू को केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में 5 लाख रूपए का चैक देकर 16 अप्रैल 2013 को सम्मानित किया. सीता साहू ने एथेंस में ग्रीष्मकालीन विशेष ओलंपिक खेलों में दो पदक जीते. थे. एथेंस में ग्रीष्मकालीन विशेष ओलंपिक खेलों का आयोजन किस वर्ष किया गया?
a. वर्ष 2004
b. वर्ष 2011
c. वर्ष 2008
d. वर्ष 2012
Answer: (b) वर्ष 2011
4. भारत की माही रेसिंग टीम के फ्रांसिसी राइडर ________ ने वर्ल्ड सुपर स्पोर्ट चैम्पियनशिप 2013 सत्र की दूसरी रेस 14 अप्रैल 2013 को जीती. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. कीनन सोफुगलू
b. माइकल वान डेर मार्क
c. फेबियन फोरेट
d. कीनन मार्क
Answer: (c) फेबियन फोरेट
5. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइक डेनेस का कैंसर के कारण लंदन में 19 अप्रैल 2013 को निधन हो गया. माइक डेनेस निम्नलिखित में से किस देश के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया?
a. आइसलैंड
b. आयरलैंड
c. स्कॉटलैंड
d. न्यूजीलैंड
Answer: (c) स्कॉटलैंड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation