यहां पर भारत एवं विश्व के अंदर खेल क्षेत्रों में हुई महत्त्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित क्विज दिए गए हैं. जिसे प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. यह SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति उपयोगी हैं. आगामी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी इसे पढ़कर लाभ उठाएं.
1. एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट-2014 की मेजबानी निम्नलिखित में से किस देश को सौंपी गई? बांग्लादेश में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. यह निर्णय 8 अप्रैल 2013 को लिया गया.
a. श्रीलंका
b. बांग्लादेश
c. भारत
d. पाकिस्तान
Answer: (b) बांग्लादेश
2. वर्ष 2013 का चैम्पियंस लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 17 सितंबर 2013 से 6 अक्टूबर 2013 के मध्य कहां आयोजित करने का निर्णय लिया गया? चैम्पियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट की संचालन परिषद ने आयोजन के तारीखों और प्रारूप की मंजूरी 12 अप्रैल 2013 को दी. विश्व की सर्वश्रेष्ठ 20 टी-20 टीमों के बीच कुल 29 मैच खेले जाने हैं.
a. न्यूजीलैंड
b. पाकिस्तान
c. श्रीलंका
d. भारत
Answer: (d) भारत
3. किस देश के पीछे हट जाने के कारण एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट-2014 की मेजबानी बांग्लादेश को सौंपी गई? ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार 8 अप्रैल 2013 को कुआलालंपुर में एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बोर्ड बैठक में यह निर्णय लिया गया.
a. श्रीलंका
b. बांग्लादेश
c. भारत
d. पाकिस्तान
Answer: (c) भारत
4. विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने वर्ष 2014 में आयोजित की जाने वाली थामस और उबेर कप विश्व बैडमिंटन प्रतियोगिता की मेजबानी किसे को सौंपी? यह प्रतियोगिता 18 से 25 मई 2014 तक खेली जानी है.
a. भारत
b. बांग्लादेश
c. श्रीलंका
d. पाकिस्तान
Answer: (a) भारत
5. वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल ने 30 गेंद में 100 रन बनाकर विश्व क्रिकेट के इतिहस में सबसे तेज रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंनें यह रिकार्ड आईपीएल-6 के दौरान खेलते हुए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरू) पर 23 अप्रैल 2013 को बनाया. वह किस टीम की ओर से खेले?
a. सनराइजर्स
b. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
c. पुणे वारियर्स
d. मुंबई इंडियंस
Answer: (b) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू
6. भारत के युवा मुक्केबाज ________ ने कजाकिस्तान में आयोजित एएसबीसी एशियन कंफेडरेशन जूनियर बाक्सिंग चैंपियनशिप में लाइट वेट वर्ग का स्वर्ण पदक 22 अप्रैल 2013 को जीता. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. कमल शर्मा
b. प्रयाग चौहान
c. प्रदीप
d. आदित्य मान
Answer: (b) प्रयाग चौहान
7. भारत के अमित कुमार धनखड़ ने वर्ष 2013 की एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता में 66 किलो फ्री स्टाइल वर्ग में स्वर्ण पदक 22 अप्रैल 2013 को जीता. इस प्रतियोगिता का आयोजन निम्नलिखित में से कहां किया गया?
a. मुंबई
b. चंडीगढ़
c. नई दिल्ली
d. जयपुर
Answer: (c) नई दिल्ली
8. निम्नलिखित में से किसने पटियाला में आयोजित 17वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिला वर्ग की 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा का स्वर्ण पदक 24 अप्रैल 2013 को जीता?
a. रानी यादव
b. राधा शर्मा
c. कुशबीर कौर
d. रंजना गुप्ता
Answer: (c) कुशबीर कौर
9. पंजाब के सतिंदर सिंह ने 17वीं फेडरेशन कप नेशनल सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण पदक 25 अप्रैल 2013 को जीता. इस प्रतियोगिता का आयोजन पटियाला स्थित _____________________ में किया गया. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. नेशनल राष्ट्रीय खेल संस्थान
b. महात्म गांधी राष्ट्रीय खेल संस्थान
c. भारतीय खेल संस्थान
d. नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान
Answer: (d) नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान
10. वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल ने 30 गेंद में 100 रन बनाकर विश्व क्रिकेट के इतिहस में सबसे तेज रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंनें यह रिकार्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से __________ के विरुद्ध खेलते हुए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरू) पर 23 अप्रैल 2013 को बनाया. निम्नलिखित में से चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति करें.
a. कोलकाता नाइट राइडर्स
b. कोलकाता नाइट राइडर्स
c. कोलकाता नाइट राइडर्स
d. पुणे वारियर्स
Answer: (d) पुणे वारियर्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation