केंद्र सरकार ने 13 दिसंबर 2013 को हर्ष कुमार भनवाला को पांच वर्ष की अवधि के लिए राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) का अध्यक्ष नियुक्त किया. इस नियुक्ति से पूर्व भनवाला सरकारी स्वामित्व वाले इन्फ्रास्ट्रक्चर-ऋणदाता, भारत संरचना वित्त कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल) के कार्यपालक निदेशक थे. भनवाला ने सितंबर 2013 में सेवानिवृत्त हुए प्रकाश बक्शी का स्थान लिया.
आईआईएफसीएल में कार्य ग्रहण करने से पहले भनवाला जल और अपशिष्ट जल के विकासात्मक कार्य में संलग्न आईएल एंड एफएस वाटर लिमिटेड में वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे. उन्होंने नाबार्ड में भी अधिकारी के रूप में विभिन्न पदों पर कार्य किया और दिल्ली राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (डीएससीबी) की कायापलट के दौरान (2000 से 2005) उसके प्रबंध निदेशक रहे.
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड)
कृषि, लघु उद्योग, कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग, हस्तशिल्प और अन्य ग्रामीण शिल्पों के उन्नयन और विकास के लिए ऋण-प्रवाह सुविधाजनक बनाने के अधिदेश के साथ नाबार्ड 12 जुलाई 1982 को एक शीर्ष विकासात्मक बैंक के रूप में स्थापित किया गया था. उसे ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य संबंधित क्रियाकलापों को सहायता प्रदान करने, एकीकृत और सतत ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्रों में समृद्धि सुनिश्चित करने का भी अधिदेश प्राप्त है. ग्रामीण समृद्धि के फैसिलिटेटर के रूप में अपनी भूमिका का निर्वाह करने के लिए नाबार्ड को निम्नलिखित जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं :
• ग्रामीण क्षेत्रों में ऋणदाता संस्थाओं को पुनर्वित्त उपलब्ध कराना
• संस्थागत विकास करना या उसे बढ़ावा देना
• क्लाइंट बैंकों का मूल्यांकन, निगरानी और निरीक्षण करना.
Latest Stories
Current Affairs Quiz 22 अगस्त 2025: दिल्ली पुलिस का नया आयुक्त किसे नियुक्त किया गया?
डेली करेंट अफेयर्स क्विजभारतीय रेलवे ने पहली बार पटरियों पर लगने वाले डिटैचेबल सोलर ट्रैक पैनल किया लांच, देखें डिटेल्स
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्सCurrent Affairs One Liners 20 अगस्त 2025: मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का टाइटल किसने जीता?
एक पंक्ति में
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation