हालैंड के रोजर वान गेंट को भारतीय पुरुष हाकी टीम का रणनीति कोच नियुक्त किया गया. वह रियो ओलंपिक 2016 तक भारतीय पुरुष हाकी टीम के रणनीति कोच होंगे. हॉकी इंडिया ने 7 नवंबर 2015 को उनकी नियुक्ति की घोषणा की.
रोजर भारतीय पुरुष टीम के कोचिंग स्टाफ में हाई परफोर्मेंस एवं मुख्य कोच रोलैंट ओल्टमैंस के साथ सह निदेशक होंगे. रोजर हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल 2015 और रियो ओलंपिक 2016 की तैयारियों के लिए मुख्य कोच रोलैंट ओल्टमैंस की सहायता करेंगे.
रोजर वान गेंट
- रोजर ने एफआईएच परफोर्मेंस कोचिंग क्वालिफिकेशन 2000 के बाद अपना कोचिंग करियर शुरु किया.
- उन्होंने वर्ष 2000 से नीदरलैंड में विभिन्न घरेलू टीमों के लिये यह भूमिका निभाई.
- एफआईएच हाई परफोर्मेंस कोच रोजर वर्ष वर्ष 2007 में केन्या की राष्ट्रीय पुरुष हाकी टीम के भी कोच रह चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation