हिना रब्बानी खार (Hina Rabbani Khar) ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री पद की शपथ 19 जुलाई 2011 को ली. वह पाकिस्तानी की सबसे कम उम्र की और प्रथम महिला विदेश मंत्री बनीं. हिना रब्बानी खार (Hina Rabbani Khar) की उम्र 34 वर्ष है और वह पाकिस्तान की 26वीं विदेश मंत्री हैं.
हिना रब्बानी खार के विदेश मंत्री बनने पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी थे. विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से फरवरी 2011 में पाकिस्तान कैबिनेट में हुए फेरबदल के बाद विदेश मंत्रालय का जिम्मा वापस ले लिया गया था.
हिना रब्बानी खार कैबिनेट स्तर की विदेश मंत्री बनने से पूर्व राज्य स्तर की विदेश मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रही थीं. हिना रब्बानी खार (Hina Rabbani Khar) को कार्यवाहक राष्ट्रपति फारुक एच नाइक ने पद और गोपीयनता की शपथ दिलाई. क्योंकि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी अफगानिस्तान के दौरे पर थे.
हिना रब्बानी खार (Hina Rabbani Khar) दिग्गज राजनेता मलिक गुलाम नूर रब्बानी की बेटी और पूर्व गवर्नर मलिक गुलाम मुस्तफा खार की भतीजी हैं. पूर्व सैनिक शासक परवेज मुशर्रफ के शासन में वह पीएमएल (क्यू) की सदस्य थीं और उन्होंने पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की सदस्यता 2008 के आम चुनावों से ठीक पहले हासिल की थी.
ज्ञातव्य हो कि इससे पहले पाकिस्तान में सबसे कम उम्र का विदेश मंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो बने थे. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो 35 साल की उम्र में विदेश मंत्री बने थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation