डायनोसोरों का रंग पता चला
रंग वर्णकों की उपस्थिति का पता चला:
काफी लंबे अर्से से वैज्ञानिक यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि डायनोसोर देखने में कैसे थे। उनके रूप-रंग को लेकर हाल तक ज्यादा ज्ञात नहीं था। लेकिन हाल में किए गये एक अध्ययन में डायनोसोरों के जीवाश्मों में रंग-वर्णकों की उपस्थिति का पता चला है। यह खोज चीन के मेरुदंडी जीवाश्म विज्ञान संस्थान के फुचेंग झांग के नेतृत्व वाले एक अध्ययन में किया गया है।
इस दल ने उत्तर-पूर्वी चीन में जीवाश्मित डाइनोसोरों में मेलानोसोमों की पहचान की है। मेलानोसोम जीवित पक्षियों के पंखों में पाए जाने वाले वर्णक के नैनो आकार के पैकेट होते हैं।
कंफ्युसियुसोर्निस डायनोसोर पक्षी जो लगभग 12.5 करोड़ वर्ष पूर्व चीन में रहता था, उसके जीवाश्मों में मेलेनोसोमों के पैटर्न यह दर्शाते हैं कि इस प्राणी के पंखों पर शायद सफेद, काले तथा नारंगी-भूरे रंग के धब्बे होते थे।
हालांकि इसमें एक खास बात यह है कि वर्तमान में जो मेलानोसोम पाए गये हैं वे अपने मूल रंग की तरह नहीं हैं, क्योंकि उनके रासायनिक गुण बीच के लाखों वर्र्षों में काफी बदल गये हैं। लेकिन कणों के रूप आकार को देखकर वैज्ञानिक उनके मूल रंग को निश्चितता के साथ बता सकते हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation