एसएससी सीजीएल की परीक्षा 27 अगस्त 2016 को शुरु हो गई थी और यह 11 सितंबर 2016 तक चली. टीयर 1 के बाद टीयर 2 और फिर टीयर 3 की परीक्षाएं होंगी. बड़े पैमाने पर भर्ती और भारत सरकार की अच्छी नौकरी प्राप्त करने के अवसर के कारण भारत में यह सबसे लोकप्रिय परीक्षाओं में से एक है. एसएससी सीजीएल के माध्यम से सीएजी, सीजीडीए और सीजीए में अकाउंटेंट या जूनियर अकाउंटेंट के पदों पर भर्ती की जाती है. इस लेख में हम इस पद की जॉब प्रोफाइल, सैलरी, प्रोमोशन के अवसर आदि विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करेंगे.
यह पद केंद्र सरकार की नौकरी के ग्रुप सी के तहत आता है और 6ठे सीपीसी सूत्र के अनुसार पद का ग्रेड पे 2800 रु./– और पे– बैंड 5200-20200 रु./– का है. इस पद के लिए वेतन वर्तमान में प्रमुख X (एक्स) शहरों के लिए करीब 30000 रु./– है जबकि अन्य शहरों में एचआरए कम होने की वजह से वेतन थोड़ा कम हो जाता है. 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने के बाद आपका मासिक सकल वेतन प्रमुख X शहरों में करीब 40000 रु./– हो जाने की उम्मीद है जबकि Z श्रेणी के शहरों में यह न्यूनतम करीब 36000/– रु. होगा.
अकाउंटेंट की जॉब प्रोफाइल
अकाउंटेंट की जॉब प्रोफाइल में जिस विभाग में अकाउंटेंट की नियुक्ति की जाती है उस विभाग द्वारा किए जाने वाले खर्चों की निगरानी करना शामिल है. रोज के काम में विभिन्न मदों के तहत खर्च के लिए बिलों और वाउचरों को पास करना शामिल है ताकि संबंधित विभाग को सुचारू रूप से काम करने में किसी प्रकार की बाधा न आए. अगला मुख्य काम खर्चों की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को देना है और यदि आप उचित कारण के बिना बिलों को पास करते पाए गए तो उसकी जिम्मेदारी आप पर आएगी. इसमें जोखिम है क्योंकि यह जनता के पैसों का ध्यान रखने से जुड़ा है. इस पद में विभाग में अपने ओहदे के कारण आपको कुछ अधिकार मिलेंगे. यदि आप सीएजी के लिए काम कर रहे हैं तो बहुत सारा काम आपके लिए चुनौतियों से भरा होगा.
एसएससी सीजीएल ऑडिटर : जॉब प्रोफाइल, सैलरी और प्रोमोशन
अकाउंटेंट के लिए प्रोमोशन के अवसर
यदि आपने एसएससी सीजीएल की परीक्षा पास कर ली और किसी भी सरकारी सेवा में अकाउंटेट के तौर पर आपकी नियुक्ति की गई तो आपको अपनी नौकरी को स्थायी करने के लिए कंफर्मेशन एग्जामीनेशन को पास करना होगा. ऐसा नहीं करने पर आपको लोअर डिविजन क्लर्क (ग्रेड पे 1900 /– रु.) में पदावनत कर दिया जाएगा. इस पद पर रहते हुए आपको प्रोमोशन के निम्नलिखित अवसर मिलेंगे–
- सीनियर अकाउंटेंटः अकाउंटेंट के तौर पर नौकरी के तीन वर्ष पूरे कर लेने के बाद विभागीय परीक्षा के माध्यम से आप इस पद के योग्य हो जाएंगे लेकिन वास्तविकता में इस पद पर पहुंचने में अधिक समय लगता है क्योंकि इस कैडर में प्रत्येक वर्ष रिक्त होने वाले पदों की संख्या कम होती है. इस पद का ग्रेड पे 4200 /– रु. और पे– बैंड 9300-34800/– रु. है.
- असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसरः नौकरी के तीन वर्ष पूरे करने के बाद आप एएओ की लिखित परीक्षा देने के भी पात्र हो जाते हैं और यदि आप परीक्षा पास कर लेते हैं तो आप गैजेटेड रैंक वाले एएओ में प्रोमोट कर दिए जाएंगे. ग्रेड पे होगी 4800/– रु. और पे– बैंड 9300-34800/– रु.
- अकाउंट्स ऑफिसरः यह मुख्य रूप से वरिष्ठता के आधार पर होता है और किसी एएओ को एओ बनने में करीब 5 से 6 वर्ष का समय लग जाता है. ग्रेड पे 5400 /– रु. और पे बैंड PB – 2 में 15600- 39100/– रु.
- सीनियर अकाउंट ऑफिसरः एक बार फिर इस पद पर वरिष्ठता के आधार पर प्रोमोशन मिलती है. बतौर एओ 2 वर्ष तक नौकरी करने के बाद आप इस पद पर प्रोमोशन प्राप्त करने के हकदार हो जाते हैं लेकिन इस पद पर पदोन्नत किए जाने के बाद आपको वेतन में सिर्फ 3% का लाभ होता है. इसलिए जहां तक वेतन की बात है बहुत अधिक लाभ नहीं मिलता.
- चीफ अकाउंट्स ऑफिसरः जूनियर अकाउंटेट से प्रोमोशन लेकर आगे बढ़ने वालों के लिए यह सर्वोच्च पद है. ग्रेड पे 6600/– रु. और पे – बैंड 15600-39100/– रु. सीनियर एओ को सीएओ बनने में करीब 5 से 6 वर्ष का समय लग जाता है हालांकि यह रिक्त स्थान और वरिष्ठता पर निर्भर करता है.
एसएससी परीक्षाओं को पास करने का कोई शॉट कट है या नहीं
सभी विभागों में जूनियर अकाउंटेंट को सम्मान मिलता है क्योंकि इन पदों पर काम करने वालों के पास धन की मंजूरी देने और विभागों द्वारा किए जाने वाले खर्चों की जांच का अधिकार होता है. दूसरी तरफ ये वरिष्ठ अधिकारियों के पास गलत काम की रिपोर्ट कर सकते हैं और इसके लिए सभी को सजा दी जा सकती है. इस पद पर यदि आप युवा अवस्था में नियुक्त होते हैं तो सीएओ के स्तर तक पहुंच सकते हैं. सीखने के लिए आपके पास काफी अवसर होंगे और सेवानिवृत्ति के बाद आप अकाउंटेंसी फर्म भी खोल सकते हैं. इस पद को प्राप्त करने के लिए एसएससी सीजीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ दें।
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के लिए प्रोमोशन की संभावनाएं
शुभकामनाएं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation