एसएससी सीजीएल ऑडिटर : जॉब प्रोफाइल, सैलरी और प्रोमोशन

भारत में सरकारी नौकरियों के लिए एसएससी सीजीएल सबसे लोकप्रिय परीक्षाओं में से एक है और कई पदों पर इस परीक्षा के माध्यम से भर्ती की जाती है.

Jan 2, 2017, 12:22 IST
Auditor through SSC CGL Job Profile Salary and Promotional Aspects
Auditor through SSC CGL Job Profile Salary and Promotional Aspects

भारत में सरकारी नौकरियों के लिए एसएससी सीजीएल सबसे लोकप्रिय परीक्षाओं में से एक है और कई पदों पर इस परीक्षा के माध्यम से भर्ती की जाती है. ऑडिटर का पद भी उन पदों में से एक है. यह मूल रूप से ग्रुप सी का पद है और उम्मीदवारों की भर्ती सीएजी, सीजीडीए और सीजीए यानि नियंत्रक और महालेखा परीक्षक, रक्षा लेखा महानियंत्रक और लेखा महानियंत्रक पदों पर होती है. ये सभी ग्रुप सी के पद और विभाग हैं. इस लेख में इन विभागों में ऑडिटर के पद के जॉब प्रोफाइल, सैलरी और प्रोमोशन के अवसर के बारे में जानने की कोशिश करेंगे.

सीएजी, सीजीडीए और सीजीए में ऑडिटर के पद की सैलरी

इन तीनों में से किसी भी विभाग में ऑडिटर के पद को केंद्र सरकार की सेवा के ग्रुप सी के तहत रखा गया है. पे– बैंड है 5200-20200 रु./– और ग्रेड पे है– 2800 रु है . इस माह से लागू किए जाने वाले 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों से पहले प्रमुख शहरों, जो सरकारी भाषा में X शहर (एक्स सिटी) के तौर पर उल्लिखित हैं, में सकल वेतन करीब  30000 रु. मासिक था. संशोधन के बाद उन्हीं शहरों के लिए 40000 रु./– मासिक हो जाने की उम्मीद है. हालांकि अन्य शहरों के लिए आवास किराया भत्ता अलग– अलग है और इसलिए वेतन भी अलग– अलग दिखता है लेकिन सीएजी, सीजीडीए और सीजीए में ऑडिटर के पद पर मिलने वाला यह अधिकतम वेतन है.

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के लिए प्रोमोशन की संभावनाएं

सीएजी, सीजीडीए और सीजीए में ऑडिटर की जॉब प्रोफाइल

जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि आप जिस विभाग का ऑडिट करने जा रहे हैं उस विभाग द्वारा किए गए खर्च पर नजर रखना आपका काम होगा. आपसे सरकारी खर्चों के पर्यवेक्षण की उम्मीद की जाएगी ताकि वे खर्च आम जनता के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रख कर किए जाएं. इसके लिए आपको निम्नलिखित काम करने होंगे–

खर्चों पर नजर रखनाः बतौर ऑडिटर किसी भी नौकरी या सरकार के किसी भी विभाग में यह पहला काम है जिसे आपको करने की जरूरत है. आपका काम इस बात की जांच करना है कि सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के तहत धन विवेकपूर्ण तरीके से खर्च किया गया या नहीं. इन खर्चों पर आप सवाल भी उठा सकते हैं जैसे हमने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन या कोल ब्लॉक आवंटन मामले में देखा है.

विवेकपूर्ण खर्च सुनिश्चित करनाः सभी सरकारी विभागों और अन्य सरकारी निकायों द्वारा जनता के सर्वोत्तम हितों के लिए कार्य करना सुनिश्चित करने की अवांछनीय जिम्मेदारी ऑडिटरों को दी गई है. ये ऑडिटर अलग– अलग संगठनों में जाते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि कर देने वालों का पैसा उचित तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है या नहीं .

विभिन्न विभागों के लिए दिशानिर्देश जारी करनाः आप सरकारी विभागों के लिए विशेष दिशानिर्देश जारी करने के लिए जिम्मेदार होंगे ताकि वे उनका उचित तरीके से पालन करें और उचित तरीके से खर्च करें.

सार्वजनिक बहस की शुरुआतः इसकी जरूरत 2जी स्पेक्ट्रम मामले के दौरान महसूस हुई. मामला कई राजनेताओं के पतन की वजह भी बना था. हां, बतौर ऑडिटर, आपके पास दूसरों के द्वारा किए जाने वाले गलत कार्यों को सबके  सामने लाने का अधिकार है और यदि आपके वरिष्ठ उसे उचित समझते हैं, तो वे आपकी सिफारिशों को मान भी सकते हैं.

एसएससी सीजीएल अकाउंटेंट / जूनियर अकाउंटेंट : जॉब प्रोफाइल, सैलरी और प्रोमोशन

ऑडिटरः प्रोमोशन के अवसर

ऑडिटर के तौर पर भर्ती किए जाने के बाद नौकरी में स्थायी किए जाने के लिए आपको कंफर्मेशन एग्जामीनेशन पास करना होता है. लेकिन यह मूल रूप से ओपन बुक परीक्षा है और आपको इसे पास करने के लिए 6 मौके दिए जाते हैं. आप यदि पास नहीं हो पाते हैं तो संभव है आपको लोअर डिविजन क्लर्क वाले ग्रेड में पदावनत कर दिया जाए हालांकि नौकरी स्थायी किए जाने के बाद ऐसा होता नहीं है. सीनियर ऑडिटर के कैडर में प्रोमोशन के लिए आप नौकरी के कम– से– कम 3 वर्ष के बाद पात्र होंगे. 10 और वर्ष की नौकरी पूरी कर लेने के बाद आप सुपरवाइजर के रैंक में प्रोमोट किए जाएंगे.

यदि आपने विभागीय एसएएससी  परीक्षा (बहुवैकल्पिक परीक्षा) पास कर ली तो विभाग में 2 वर्ष की नौकरी पूरी कर लेने के बाद आप असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के गैजटेड रैंक में प्रोमोट किए जाएंगे. इसके बाद पदानुक्रम इस प्रकार होगा–

एओ –> एओ (ऑडिट ऑफिसर) –> सीनियर एओ (सीनियर अकाउंट्स ऑफिसर) –> डिप्टी डायरेक्टर/ डिप्टी एजी –> डायरेक्टर/ एजी–> प्रिंसिपल डायरेक्टर/ प्री. एजी –> डायरेक्टर जनरल

आमतौर पर एक एओ को सीनियर एओ बनने में 7 से 14 वर्ष का समय लग जाता है और फिर उपर के अन्य पदों पर पहुंचने के लिए भी इतना ही समय लगता है.

एक युवा स्नातक के लिए ऑडिटर के तौर पर करिअर की शुरुआत करना अच्छा है क्योंकि प्रत्येक विभागीय परीक्षा के साथ सेवानिवृत्ति के समय तक वह विभाग में प्रिंसिपल डायरेक्टर के पद तक पहुंच सकता/ सकती है. इस नौकरी में तुलनात्मक रूप से कार्यभार कम है और जिस भी विभाग में आप जाते हैं वहां बतौर ऑडिटर जाते हैं जिससे आपको वीआईपी का दर्जा भी मिल जाता है. एसएससी सीजीएल की परीक्षाएं जारी हैं और इसके माध्यम से नौकरी हासिल करने के लिए आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देना ही होगा.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News