नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रेलवे हमेशा ही सर्वाधिक भर्तियां कराने वाला नियोक्ता रही है जहां विभिन्न केटेगरी में युवाओं के लिए अनगिनत अवसर उनका इंतज़ार कर रही होती है.
इसी संदर्भ में दिसंबर 2015 में रेलवे ने तमाम पिछले कीर्तिमानों को तोड़ते हुए युवाओं के लिए अवसरों के दरवाजो को खोल दिया है जिसके प्रत्येक राज्यों की विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्डों की ने कुल 18252 विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी किये है.
क्षेत्र के अनुसार आधारित इन भर्तियों में सामान्य के आलावा कोटा पर आधारित नौकरियां भी शामिल है.
एक तरफ जहां पश्चिम रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा पर आधारित भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी किया है वही सेंट्रल रेलवे ने सांस्कृतिक (कल्चरल) पर आधारित नियुक्तियों के लिए अवसर प्रदान किये है.
वैसे छात्र जो की सहायक स्टेशन मास्टर के लिए तैयारी कर रहे है, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है जहां सबसे अधिक पद के लिए अधिसूचना जारी किये गए है. नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने ग्रुप ‘सी’ और ग्रुप ‘डी’ के लिए भर्तियाँ घोषित किया है वही कोंकण रेलवे ने प्रोजेक्ट इंजीनियर और टेक्निकल जॉब के लिए भारी संख्या में नियुक्तियां का अवसर प्रदान कर रही है.
रेलवे में अपना करिअर तलाश रहे युवाओं के लिए या दिसंबर काफी उम्मीदें लेकर आया है जहाँ सभी ग्रुप के लिए बम्पर भर्तियाँ उनका इंतज़ार कर रही है.
दिसंबर में रेलवे द्वारा घोषित की गई बम्पर भर्तियों से सम्बंधित जानकारी के लिए निम्न लिंक को क्लिक करें....
1. रेलवे भर्ती बोर्ड भर्ती अधिसूचना 2015-16: 18252 सहायक स्टेशन मास्टर एवं अन्य पद
2. इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड भर्ती अधिसूचना 2015-16: 16 वर्क्स इंजीनियर एवं साइट सुपरवाइजर के पद
3. कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा भर्ती 2015 मैनेजमेंट ट्रेनी के पद के लिए अधिसूचना
4. मध्य रेलवे भर्ती अधिसूचना 2015-16: सांस्कृतिक कोटे में 02 पद
5. आरआरबी मुजफ्फरपुर भर्ती 2015: गुड्स गार्ड/ स्टेशन मास्टर हेतु 464 पद
6. दक्षिण पश्चिमी रेलवे भर्ती 2015-16: ग्रुप 'सी' और 'डी' के 11 पद
Comments
All Comments (0)
Join the conversation