फ्री एजुकेशन देने वाले विश्व के 6 देश

Nov 1, 2017, 11:45 IST

शिक्षा पर अधिक लागत की वजह से अधिकांश छात्रों के देश से बाहर जाकर पढ़ने का सपना अधूरा ही रह जाता है.

6 Countries providing free college education to students
6 Countries providing free college education to students

शिक्षा पर अधिक लागत की वजह से अधिकांश छात्रों के देश से बाहर जाकर पढ़ने का सपना अधूरा ही रह जाता है.

लेकिन अगर हम आपको यह बताएं कि विश्व भर में कुछ ऐसे देश भी हैं जहाँ विदेशी छात्रों को मुफ्त डिग्री प्रदान की जाती है या फिर इसके लिए नौमिनल फी ली जाती है तो अवश्य ही बहुत सारे स्टूडेंट्स के अधूरे ख्वाब पूरे हो जायेंगे. इनमें से कुछ देश तो पर्यटकों और यात्रियों के लिए हॉटस्पॉट हैं. अतः ऐसी जगहों के कॉलेजों में स्टूडेंट्स को प्रवेश पाने की कोशिश करनी चाहिए.

नीचे कुछ ऐसे ही कॉलेजों की लिस्ट दी गयी है जहाँ से फ्री या बहुत कम लागत पर इंटरनेशनल डिग्री प्राप्त की जा सकती है.

1. जर्मनी

जर्मनी में काम करने वाले प्रोफेशनल्स की आवश्यक्ता दिनों दिन बढ़ती जा रही है. अपने ऐसे प्रोफेशनल्स की आवश्यक्ताओं की पूर्ति के लिए वे किसी भी देश के छात्रों को अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में  निःशुल्क एडमिशन देते हैं. यहाँ मोटर वाहन में इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है. छात्रों को सिर्फ प्रशासकीय लागतों को कवर करने के लिए करीब € 150-250 (11,000-18,000 रुपये) की फीस का भुगतान विश्वविद्यालय को करना पड़ता है.



2. फ़्रांस

अगर आप फ्रांस में पढ़ना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से वहां से अंडरग्रेजुएट कोर्स कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको फ्रेंच भाषा सीखनी होगी. अगर आपको फ्रेंच पहले से ही आती है, तो यह आपके लिये सोने पे सुहागा का कार्य करेगा. यहाँ अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए बहुत कम प्रशासन शुल्क  185 € है. लेकिन यहाँ की ज्यादातर कोर्सेज की पढ़ाई फ्रेंच में ही कराई जाती है. इसलिए ऐसे कोर्स करने से पहले फ्रेंच सीखना पड़ता है. (जिसके लिए आपसे शुल्क लिया जाएगा). इस वजह से यहाँ इंजीनियरिंग जैसे विशेष कार्यक्रमों की लागत बढ़ जाती है, लेकिन वो भी बहुत ज्यादा नहीं है. फ्रांस में रहने की लागत बहुत अधिक है, क्योंकि यूरो और रुपया के बीच मुद्रा के मूल्य में अंतर है.

3. नार्वे

नार्वे में अध्ययन सभी छात्रों के लिए नि: शुल्क है चाहे वे किसी भी कोर्स या राष्ट्र से जुड़े हों ? यहाँ के ज्यादातर स्नातक कार्यक्रम नार्वेजियन भाषा में ही कराये जाते हैं.इसलिए अन्य राष्ट्रों के छात्रों को इस भाषा में प्रवीणता का प्रमाण पत्र पेश करना होता है. मास्टर और पीएचडी स्तर पर  अंग्रेजी भाषा के कार्यक्रम अधिक सामान्य हैं और नि: शुल्क ट्यूशन अभी भी लागू है. यदि आप असाधारण कम तापमान और उच्चतम लागत पर रहने के लिए तैयार हैं, तो यह आपके लिए अध्ययन करने की एक अच्छी जगह हो सकती है.

4. ब्राजील
यह दक्षिण अमेरिकी देश, अपने सार्वजनिक महाविद्यालयों में मुफ्त शिक्षा प्रदान करता है. यह शिक्षा की तलाश करने वाले छात्रों के लिए ब्राज़ील को एक लोकप्रिय गैर-यूरोपीय गंतव्य स्थान बनाता है. यहाँ छात्रों को ट्यूशन फी का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है. छात्रों को अभी भी पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना पड़ता है, लेकिन ज़्यादातर लोगों से उनकी लिविंग कॉस्ट के आधार पर तुलनात्मक रूप से कम लागत को कवर किया जाता है.

5 स्वीडन
स्वीडन में केवल शोध-आधारित डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने वाले छात्र ही मुक्त शिक्षण प्राप्त करते हैं. हालांकि, अध्ययन के कुछ कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय छात्रों को छात्रवृत्ति की पेशकश करते हैं. लेकिन हमेशा यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि अन्य यूरोपीय देश की तरह स्वीडन में लिविंग कॉस्ट बहुत अधिक है जिसकी वजह से डिग्री पर कुछ पे नहीं करने के बावजूद भी आपका बजट ज्यादा हो सकता है.

6. स्पेन

स्पेनिश छात्रों के समान ही स्पेन में ईयू के छात्रों को भी उच्च शिक्षा का शुल्क भुगतान करने की आवश्यक्ता नहीं होती है. अतः 50157-103265 भारतीय रूपये प्रतिवर्ष की लागत से सार्वजानिक संस्थानों में अध्ययन किया जा सकता है. यहाँ शुल्क प्रति-क्रेडिट आधार पर लिया जाता है तथा यह ग्रेजुएट स्तर पर अधिक भी हो सकता है. मैड्रिड, बार्सिलोना और वेलेंसिया सभी बेस्ट स्टूडेंट सिटी के रूप में जानी जाती हैं. 23 वें रैंक के साथ बार्सिलोना को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है.

ये कुछ ऐसे देश हैं जो जहाँ आप बहुत अधिक आर्थिक बोझ के तले दबे बिना विदेशों में अध्ययन करने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News