केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने यूजीसीनेट जुलाई 2016 का परिणाम cbse.nic.in पर घोषित कर दिया है. प्रतीक्षित परिणाम से यूजीसीनेट जुलाई 2016 के परिणाम के लिए प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों को निश्चित ही राहत प्रदान मिली है.
सीबीएसई ने यूजीसीनेट जुलाई 2016 परीक्षा भारतीय नागरिकों की भारतीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों दोनों के लिए सहायक प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलो हेतु पात्रता निश्चित करने के लिए 10 जुलाई 2016 को आयोजित की थी. सीबीएसई द्वारा इसका परिणाम अक्तूबर के मध्य में घोषित किया जाना अपेक्षित था, किंतु परिणाम घोषित करने में एक माह की देरी हो गई.
यूजीसीनेट जुलाई 2016 परीक्षा 83विषयों में देशभर में फैले 90 चयनित नेट परीक्षा शहरों में आयोजित की गई थी. परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी उत्सुकता से इसके परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे, क्योंकि यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है और असफल अभ्यर्थी पुन: परीक्षा दे सकते थे. सीबीएसई द्वारा यूजीसी नेट जुलाई 2016 परीक्षा का परिणाम घोषित किए बिना ही यूजीसीनेट जुलाई 2017 परीक्षा आयोजित करने की आधिकारिक अधिसूचना ने विद्यार्थियों की चिंता बढ़ा दी थी, क्योंकि अनेक अभ्यर्थियों को अपने पिछले निष्पादन से अवगत हुए बिना ही उसके लिए आवेदन करना आवश्यक हो गया था.
किंतु अब यूजीसीनेट जुलाई 2016 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है और अभ्यर्थियों की समस्त चिंताएँ समाप्त हो गई हैं. अभ्यर्थी अब cbse.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं और अपनी पंजीकरण संख्या/रोल नंबर और जन्मतिथि प्रविष्ट कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation