डीएच एंड एफ डब्ल्यूएस मेदिनीपुर (पश्चिम) ने एसटीएस (आरएनटीसीपी), एलटी ((आरएनटीसीपी), टीबीएचवी (आरएनटीसीपी) और अकाउंटेंट (आरएनटीसीपी) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 2 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : डीएचएंडएफडब्ल्यूएस – मिड (डब्ल्यू) / आरएनटीसीपी / 2017 / 2133
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 2 जून 2017
पदों का विवरण :
•एसटीएस (आरएनटीसीपी) – 1 पद
•एलटी ((आरएनटीसीपी) – 1 पद
•टीबीएचवी (आरएनटीसीपी) – 1 पद
•अकाउंटेंट (आरएनटीसीपी) – 1 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
अकाउंटेंट (आरएनटीसीपी) : अभ्यर्थियोंके पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालयसे बीकॉमकी डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए कृपया विस्तृत अधिसूचना के निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन उनकी अकेडमिकमेरिट और अनुभव के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र स्पीड पोस्ट से ‘सदस्य सचिव, डीएच एंड एफडब्ल्यू कम सीएमओएच, पश्चिम मेदिनीपुर, जिला स्वास्थ्य भवन, सरत पल्ली, डाकघर–मिदनापुर’को भेज सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जून 2017 (सायं 05 बजे) है.
अन्य नौकरी अधिसूचनाएं:
कलाक्षेत्र फाउंडेशन में डायरेक्टर की वेकेंसी, 15 जून के पहले करें आवेदन
सीमा सुरक्षा बल, गृह मंत्रालय में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एवं अन्य वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
भारतीय सेना में प्रादेशिक सेना अधिकारी पदों की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation