पिछले कई दशकों से हमारे रोज़मर्रा के जीवन के तकरीबन सभी क्षेत्रों में साइंस की सबसे अहम भूमिका नजर आती है. दुनिया-भर के सभी देश इन दिनों साइंस और टेक्नोलॉजी के विकास के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं. कंप्यूटर, लैपटॉप और स्मार्टफ़ोन्स तो अब जैसे हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा ही बन गये हैं. इसी तरह, अगर हम बायोइंफॉर्मेटिक्स के बारे में बात करें तो इस विषय में मॉलिक्यूलर लेवल -जींस और प्रोटीन लेवल - पर सभी लिविंग कंपोनेंट्स के बारे में जानने और समझने के लिए इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है. यह विषय वास्तव में एक इंटर-डिसिप्लिनरी सब्जेक्ट है जिसके तहत काफी बड़े बायोलॉजिकल डाटा के एनालिसिस के लिए मैथमेटिकल मॉडलिंग, स्टेटिस्टिक्स, प्रोग्रामिंग के साथ-साथ अन्य कई लेटेस्ट एनालिटिकल मेथड्स का भी इस्तेमाल किया जाता है.
आसान शब्दों में अगर हम कहे तो बायोइंफॉर्मेटिक्स में बायोलॉजी साइंस के साथ विभिन्न कंप्यूटर टेक्नोलॉजीज का इस्तेमाल किया जाता है. आजकल मॉलिक्यूलर बायोलॉजी में बायोइंफॉर्मेटिक्स का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. मानव सभ्यता के लिए बायोइंफॉर्मेटिक्स का सबसे बड़ा योगदान मेडिसन और हेल्थ केयर इंडस्ट्री में बहुत इफेक्टिव प्रोडक्ट्स तैयार करने के तौर पर माना जाता है. बदलते समय के साथ ही भारत में भी अब बायोइंफॉर्मेटिक्स के क्षेत्र में रोज़गार के अनेक आकर्षक अवसर लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आइये इस आर्टिकल में आगे देखें भारत में बायोइंफॉर्मेटिक्स के क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न आकर्षक करियर ऑप्शन्स की एक लिस्ट:
भारत में बायोइंफॉर्मेटिक्स के करियर ऑप्शन्स
आइये पहले भारत में बायोइंफॉर्मेटिक्स की फील्ड से जुड़े विभिन्न करियर ऑप्शन्स के बारे में जानकारी हासिल कर लें:
- बायो एनालिस्ट
- बायोइंफॉर्मेटिशियन
- प्रोफेसर साइंस
- बायोइंफॉर्मेटिक्स साइंटिस्ट
- बायोइंफॉर्मेटिक्स एनालिस्ट
- रिसर्च साइंटिस्ट/ एसोसिएट
- प्रोटिओमिक्स
- बायोइंफॉर्मेटिक्स सॉफ्टवेयर डेवलपर
- नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर/ एनालिस्ट
- कंप्यूटेशनल बायोलॉजिस्ट
- साइंस टेक्नीशियन
- रिसर्चर/ जूनियर रिसर्च फेलो/ रिसर्च असिस्टेंट
- सीक्वेंस एनालिसिस
- फार्माकोलॉजी/ फार्माकोजीनोमिक्स
- कम्प्यूटेशनल केमिस्ट्स
इंडियन स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए यहां कुछ बेहतरीन फ्री ऑनलाइन बायोइंफॉर्मेटिक्स कोर्सेज के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी पेश है.
एड्क्स - फ्री ऑनलाइन बायोइंफॉर्मेटिक्स कोर्सेज
आप इस फील्ड में अपने स्किल्स और नॉलेज को बढ़ाने के लिए एड्क्स के निम्नलिखित प्रमुख ऑनलाइन कोर्सेज ज्वाइन कर सकते हैं:
- हेल्थ इन्फार्मेटिक्स: दी कटिंग ऐज - जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- हेल्थ इन्फार्मेटिक्स: ए करंट एंड हिस्टोरिकल पर्सपेक्टिव - जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- हेल्थ इन्फार्मेटिक्स: डाटा एंड इंटरओपेरेबिलिटी स्टैंडर्ड्स - जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- स्टैटिस्टिकल एनालिसिस इन बायोइंफॉर्मेटिक्स - यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेरीलैंड ग्लोबल कैंपस, USMx
कोर्सेरा - फ्री ऑनलाइन बायोइंफॉर्मेटिक्स कोर्सेज
कोर्सेरा पर इंडियन प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स के लिए निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज उपलब्ध हैं:
- बायोइंफॉर्मेटिक्स - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- जेनोमिक डाटा साइंस - जोहन्स होपकिंस यूनिवर्सिटी
- बायोलॉजी मीट्स प्रोग्रामिंग: बायोइंफॉर्मेटिक्स फॉर बिगनर्स - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- प्लांट बायोइंफॉर्मेटिक मेथड्स - टोरंटो यूनिवर्सिटी
- बायोइंफॉर्मेटिक्स मेथड्स I - टोरंटो यूनिवर्सिटी
- बिग डाटा, जीन्स एंड मेडिसिन - न्यू यॉर्क स्टेट यूनिवर्सिटी
- पाइथन फॉर जेनोमिक डाटा साइंस - जोहन्स होपकिंस यूनिवर्सिटी
- जेनोमिक्स: डिकोडिंग दी यूनिवर्सल लैंग्वेज ऑफ़ लाइफ - इलेनॉइस यूनिवर्सिटी
- एक्सप्लोरेटरी डाटा एनालिसिस - कोर्सेरा प्रोजेक्ट नेटवर्क
- एक्सपेरिमेंटल मेथोड्स इन सिस्टम्स बायोलॉजी - इकाह्न स्कूल ऑफ़ मेडिसिन, माउंट सिनाई
फ्यूचर लर्न - फ्री ऑनलाइन बायोइंफॉर्मेटिक्स कोर्सेज
इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आप बायोइंफॉर्मेटिक्स के हेल्थकेयर में सटीक इस्तेमाल के साथ ही जेनोमिक्स रेवोलुशन से संबंधित निम्नलिखित कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं. इस कोर्स की अवधि 5 सप्ताह है.
- क्लिनिकल बायोइंफॉर्मेटिक्स: अनलॉकिंग जेनोमिक्स इन हेल्थकेयर
फ्यूचर लर्न पर आपके लिए कुछ अन्य प्रमुख बायोइंफॉर्मेटिक्स कोर्सेज निम्नलिखित हैं:
- जेनोमिक मेडिसिन एंड रिसर्च: ए कम्युनिटी एप्रोच
- फार्माकोथेरेपी: अंडरस्टैंडिंग बायोटेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स
- लीवर ट्रांसप्लांट: दी इन्स एंड आउट्स
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
इंडियन स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए फ्री ऑनलाइन बायोलॉजी कोर्सेज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation