पूरी दुनिया में अब इंटरनेट फैसिलिटीज़ 24x7 की तर्ज़ पर उपलब्ध हैं और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने भी पूरी दुनिया में न्यूज़ एंड व्यूज़ की फील्ड में क्रांतिकारी परिवर्तन कर दिए हैं. कुछ दशक पहले तक सूचना के आदान-प्रदान के लिए डाक, तार और टेलीफ़ोन के साथ-साथ रेडियो, टीवी और अखवारों पर काफी हद तक निर्भर रहने वाला भारत भी अब.....
गूगल, ट्विटर, फेस बुक, इन्स्टाग्राम और 24x7 न्यूज़ चैनल्स के माध्यम से इस इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की सभी लेटेस्ट फैसिलिटीज़ का भरपूर लाभ उठा रहा है. निस्संदेह भारत के विभिन्न सैटेलाइट्स ने भी हमारी इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी को दुनिया के अन्य सभी विकसित देशों के मुताबिक ही अपडेटेड रखा है.
इन दिनों इंटरनेशनल फेम के विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर आईटी एक्सपर्ट्स और प्रोफेशनल्स के लिए बहुत ज्यादा संख्या में बेहतरीन फ्री ऑनलाइन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कोर्सेज उपलब्ध हैं. अगर आप एक आईटी एक्सपर्ट और प्रोफेशनल हैं तो, आप अपने स्किल्स बढ़ाने के साथ ही अधिक आकर्षक करियर ऑप्शन्स प्राप्त करने के लिए ये फ्री ऑनलाइन आईटी कोर्सेज ज्वाइन कर सकते हैं. आइये इस आर्टिकल को आगे पढ़कर इस बारे में सटीक जानकारी हासिल करें:
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का परिचय
इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) में इन्फॉर्मेशन एक्सचेंज के लिए कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है. इस IT फील्ड के तहत हम सभी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर्स, हार्डवेयर्स, हार्डवेयर/ सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग. कंप्यूटर नेटवर्किंग, डाटा एनालिसिस और डाटा एक्सचेंज से संबंधित अन्य सभी डिवाइसेस - कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्ट फ़ोन, स्मार्ट टीवी आदि - को शामिल किया जा सकता है. अपनी डेली रुटीन में हम ईमेल चेक करते वक्त, कोई फिल्म या सोंग डाउनलोड करते समय या गूगल पर कुछ सर्च करते समय वास्तव में इन IT सर्विसेज का ही इस्तेमाल कर रहे होते हैं.
सुप्रसिद्ध ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर IT एक्सपर्ट्स/ प्रोफेशनल्स के लिए उपलब्ध फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
अब हम इस आर्टिकल में आपके लिए इंटरनेशनल फेम के विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध विभिन्न बेहतरीन फ्री ऑनलाइन IT कोर्सेज के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी पेश कर रहे हैं:
एड्क्स के फ्री ऑनलाइन IT कोर्सेज
यहां पर IT एक्सपर्ट्स और प्रोफेशनल्स निम्नलिखित बढ़िया कोर्सेज ज्वाइन कर सकते हैं:
- IT प्रोजेक्ट मैनेजमेंट - वाशिंगटन यूनिवर्सिटी
- IT फंडामेंटल्स फॉर बिजनेस प्रोफेशनल्स
- स्ट्रेटेजिक एप्लीकेशन्स ऑफ़ IT प्रोजेक्ट एंड प्रोग्राम मैनेजमेंट - वाशिंगटन यूनिवर्सिटी
- इंट्रोडक्शन टू मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (MIS): ए सर्वाइवल गाइड
- इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (ICT) एक्सेसिबिलिटी
- इनोवेशन एंड IT मैनेजमेंट
- साइबर सिक्यूरिटी
- नेटवर्क सिक्यूरिटी
- रेस्पोंसिबल इनोवेशन: एथिक्स, सेफ्टी एंड टेक्नोलॉजी
- डाटा साइंस एंड एनालिटिक्स इन कॉन्टेक्स्ट - कोलंबिया यूनिवर्सिटी
कोर्सेरा के फ्री ऑनलाइन IT कोर्सेज
इंटरनेशनल फेम के इस प्लेटफॉर्म पर आप ज्वाइन कर सकते हैं ये प्रमुख IT कोर्सेज:
- गूगल IT सपोर्ट - गूगल
- की टेक्नोलॉजीज फॉर बिजनेस - IBM
- टेक्निकल सपोर्ट फंडामेंटल्स - गूगल
- हेल्थ केयर IT: चैलेंजेस एंड ऑपोरच्यूनिटीज़
- एसेंशियल क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर - गूगल क्लाउड
- क्रिएट ए सिंपल प्रोजेक्ट टाइमलाइन इन गूगल शीट्स
- डाटा इंजीनियरिंग, बिग डाटा एंड मशीन लर्निंग - गूगल क्लाउड
- सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग मास्टर ट्रैक सर्टिफिकेट - एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी
- आर्किटेक्टिंग विद गूगल कंप्यूट इंजन - गूगल क्लाउड
- क्लाउड इंजीनियरिंग - गूगल क्लाउड
एलिसन के फ्री ऑनलाइन IT कोर्सेज
इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर IT एक्सपर्ट्स और प्रोफेशनल्स निम्नलिखित कोर्सेज ज्वाइन करके अपने IT स्किल्स को बढ़ा सकते हैं: \
- डिप्लोमा इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट - रिवाइज्ड 2017
- एडवांस्ड डिप्लोमा इन कंप्यूटर विज़न
- डिप्लोमा इन एथिकल हैकिंग
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर नेटवर्किंग - रिवाइज्ड
- कंप्यूटर नेटवर्किंग - वायर्ड एंड वायरलेस नेटवर्क्स एंड प्रोटोकॉल्स - रिवाइज्ड
- अंडरस्टैंडिंग इन्फॉर्मेशन कंट्रोल फॉर IT मैनेजर्स - रिवाइज्ड
- IT मैनेजमेंट - सॉफ्टवेयर एंड डाटाबेसेस - रिवाइज्ड
- IT मैनेजमेंट - बिल्डिंग इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स - रिवाइज्ड
- अंडरस्टैंडिंग इन्फॉर्मेशन थ्योरी - रिवाइज्ड
- एलिसन ABC IT - कंप्यूटर ट्रेनिंग सूट
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation