अगर आप एक कंप्यूटर प्रोफेशनल या कंप्यूटर एक्सपर्ट हैं तो आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का महत्त्व बखूबी पता होगा. हम सभी यह भी भलीभांति जानते हैं कि पूरी दुनिया में लगातार तकनीकी बदलाव आते ही रहते हैं. इसलिए, सभी फ़ील्ड्स और कारोबारों से जुड़े प्रोफेशनल्स और एक्सपर्ट्स के लिए अपने वर्किंग स्किल्स को लगता अपडेट करते रहना बहुत जरुरी है.
इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन फ्री ऑनलाइन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कोर्सेज की महत्त्वपूर्ण जानकारी पेश कर रहे हैं ताकि आप अपने प्रोग्रामिंग स्किल्स को बढ़ा सकें. ये लेटेस्ट कंप्यूटर प्रोग्रामिंग स्किल्स सीखने के बाद आपको काफी आकर्षक जॉब ऑफर्स हासिल होंगे. आइये आगे पढ़ें यह आर्टिकल:
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
यह एक ऐसी प्रोसेस है जिसके माध्यम से हमारा कंप्यूटर सिस्टम सारी राइटिंग इंस्ट्रक्शन्स को बखूबी समझ लेता है. किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में दरअसल कंप्यूटर कोड्स/ इंस्ट्रक्शन्स तैयार किये जाते हैं जो हमारा कंप्यूट सिस्टम आसानी से समझ लेता है और फिर, उन कोड्स/ इंस्ट्रक्शन्स के मुताबिक अपना काम करता है.
कंप्यूटर साइंस के लिए कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सबसे महत्त्वपूर्ण इश्यूज में से एक है जिसकी मदद से कंप्यूटर आइडियाज़ और थ्योरीज़ को एक्चुअल वर्किंग में बदलता है.
बेसिक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में किसी भी प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए उस प्रॉब्लम के प्रॉपर एनालिसिस के साथ ही विभिन्न इंस्ट्रक्शन्स को डेवलप करने का लॉजिकल क्रम होता है. इसलिए, कंप्यूटर प्रोफेशनल्स को उनके काम में सहायता प्रदान करने के लिए नीचे कुछ बेहतरीन फ्री ऑनलाइन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कोर्सेज की एक लिस्ट पेश है:
एलिसन के फ्री ऑनलाइन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कोर्सेज
इस ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के प्रमुख प्रोग्रामिंग कोर्सेज निम्नलिखित हैं:
- डिप्लोमा इन सी प्रोग्रामिंग एंड असेंबली लैंग्वेज
- डिप्लोमा इन प्रैक्टिकल मशीन लर्निंग विद टेन्सर फ्लो
- डिप्लोमा इन पाइथन प्रोग्रामिंग
- इंट्रोडक्शन टू सी # प्रोग्रामिंग - रिवाइज्ड
- डिप्लोमा इन सी # प्रोग्रामिंग - रिवाइज्ड
- स्क्रैच - टेक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग इन स्कूल्स
- पाइथन प्रोग्रामिंग - वर्किंग विद फंक्शन्स एंड हैंडलिंग एरर्स - रिवाइज्ड
- पाइथन प्रोग्रामिंग - वर्किंग विद लिस्ट्स एंड फाइल्स - रिवाइज्ड
- सी प्रोग्रामिंग - फंडामेंटल्स ऑफ़ नंबर्स, वेरिएबल्स एंड ऐरेज़
- सी ++ एंड कम्पाइलिंग
- इंट्रोडक्शन टू न्यू फीचर्स ऑफ़ HTML5
- इंट्रोडक्शन टू सी प्रोग्रामिंग
- इंट्रोडक्शन टू सी ++ प्रोग्रामिंग
- सी ++ प्रोग्रामिंग - एडवांस्ड फीचर्स
- इंट्रोडक्शन टू प्रोग्रामिंग विद पाइथन - रिवाइज्ड
कोर्सेरा के फ्री ऑनलाइन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कोर्सेज
कोर्सेरा पर आप निम्नलिखित कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कोर्सेज ज्वाइन कर सकते हैं:
- पाइथन फॉर एव्री डे - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- सी फॉर एव्री वन - स्ट्रक्चर्ड प्रोग्रामिंग - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर प्रोग्रामिंग - गोल्ड स्मिथ्स, लंडन यूनिवर्सिटी
- कंप्यूटर साइंस - प्रोग्रामिंग विद ए पर्पस - प्रिंसटन यूनिवर्सिटी
- प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, पार्ट ए - वाशिंगटन यूनिवर्सिटी
- कॉम्पीटीटिव प्रोग्रामर’स कोर स्किल्स - सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी
- प्रोग्रामिंग फॉर एव्री बॉडी - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- डूइंग मोर विद SAS प्रोग्रामिंग - SAS
- सी # प्रोग्रामिंग फॉर यूनिटी गेम डेवलपमेंट - कोलोराडो सिस्टम यूनिवर्सिटी
- इंट्रोडक्शन टू प्रोग्रामिंग एंड एनीमेशन विद ऐलिस - ड्यूक यूनिवर्सिटी
एड्क्स के फ्री ऑनलाइन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कोर्सेज
इस ऑनलाइन पोर्टल पर कुछ खास कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कोर्सेज निम्नलिखित हैं:
- इंट्रोडक्शन टू पाइथन प्रोग्रामिंग
- इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर साइंस
- HTML5 फ्रॉम W3C
- इंट्रो टू कंप्यूटिंग इन पाइथन
- फ्रंट एंड वेब डेवलपर
- कम्प्यूटेशनल थिंकिंग यूसिंग पाइथन
- प्रोग्रामिंग फॉर एव्री बॉडी
- कंप्यूटर साइंस फॉर वेब प्रोग्रामिंग
- कंप्यूटर साइंस फॉर गेम डेवलपमेंट
- IBM डाटा साइंस
कुछ अन्य फ्री ऑनलाइन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कोर्सेज की लिस्ट
- लर्न टू प्रोग्राम: दी फंडामेंटल्स - टोरंटो यूनिवर्सिटी
- लर्न टू प्रोग्राम: क्राफ्टिंग क्वालिटी कोड - टोरंटो यूनिवर्सिटी
- इंट्रोडक्शन टू बूटस्ट्रेप - माइक्रोसॉफ्ट ट्यूटोरियल
- CS50’स इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर साइंस - हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
- कंप्यूटर साइंस 101 - स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी
- प्रोग्रामिंग बेसिक्स - इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे
- कोड योरसेल्फ! एन इंट्रोडक्शन टू प्रोग्रामिंग - यूनिवर्सिटी ऑफ़ एडिनबर्घ
- लर्न टू प्रोग्राम इन जावा - माइक्रोसॉफ्ट
- CS50’स इंट्रोडक्शन टू गेम डेवलपमेंट - हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
- पाइथन प्रोग्रामिंग एसेंशियल्स - राइस यूनिवर्सिटी
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
वर्ष 2020 में आपके लिए टॉप 20 फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
ये हैं साइन लैंग्वेज के कुछ शानदार फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
भारत में ऐप डेवलपर्स के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation